सर्द पछुआ हवा चलने के कारण लोग शाम से ही अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं रात्रि में घना कोहरा छाने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है
Advertisement
ठंड व कोहरे की कहर से लोग परेशान
सर्द पछुआ हवा चलने के कारण लोग शाम से ही अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं रात्रि में घना कोहरा छाने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है कटिहार : बढ़ती ठंड व कोहरा की कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर में हल्की धूप लगने से लोगों को कुछ […]
कटिहार : बढ़ती ठंड व कोहरा की कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर में हल्की धूप लगने से लोगों को कुछ राहत मिलती है. वहीं संध्या से फिर ठंड का कहर जारी हो जाता है. सर्द पछुआ हवा चलने के कारण लोग शाम से ही अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं रात्रि में घना कोहरा छाने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
यह कोहरा सुबह के दस बजे तक बना रहता है. कोहरा के कारण दिन मजदूरी करने वाले रिक्शा, ठेला चलाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कोहरा के कारण यह लोग रिक्शा, ठेला एक जगह लगा कर कोहरा छंटने की आस देखते रहते हैं.
नहीं मिल रहा अलाव
निगम क्षेत्र में अब तक प्रशासनिक व निगम प्रशासन की ओर से कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर के एफसीआइ चौक, झुलनिया चौक, हवाई अड्डा चौक, शिव मंदिर चौक, दुर्गास्थान चौक इत्यादि इलाके में मजदूरों का जमावड़ा सुबह और शाम में रहता है. लेकिन अब तक इन जगहों पर अलाव की एक लकड़ी भी इन लोगों को प्राप्त नहीं हो पाया है.
गर्म कपड़े की बिक्री बढ़ी
बढ़ती ठंड के कारण गर्म कपड़ों की बिक्री परवान पर है.
लोग गर्म कपड़ों की खरीद जम कर कर रहे हैं. शहर के राजेंद्र प्रसाद पथ में ऊन, कंबल और चादर बेचने के लिए लोग अन्य राज्य से आकर दुकान लगाते हैं. ठंड में इसकी खरीददारी करने वालों की भीड़ इन दुकानों पर लगी रहती है.
मांस व मछली की बिक्री बढ़ी
बढ़ती ठंड को लेकर लोग खाने-पीने की चीजों में मांस, मछली, अंडा का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुबह-शाम मांस, मछली के दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement