शुल्क प्रसूता से सुविधा शुल्क लेने का आरोप प्राणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्रसव कराने आयी एक महिला द्वारा सुविधा शुल्क नहीं देने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आठ घंटा तक कोई इलाज ही नहीं किया. इस पर स्थानीय मुखिया ने कड़ी आपत्ति जतायी है. प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल पंचायत अंतर्गत कुरसंडा संथाली टोला के आदिवासी महिला फुलमनी हेंब्रम पति लाभान मुर्मू ने बताया कि शनिवार के पूर्वाह्न तकरीबन 5 बजे पुत्री मुन्नी मुर्मू को प्रसव कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर लाया था. जिनका प्रसव लगभग 6 बजे पूर्वाह्न में किया गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर नर्स के द्वारा 1000 राशि की सुविधा शुल्क मांग की गयी. राशि नहीं रहने पर तकरीबन आठ घंटा बैठाये रखा. बाद में घर से किसी तरह व्यवस्था कर आशा द्वारा 400 रुपया दिया गया. इस सूचना से स्थानीय मुखिया अकबर मंसूरी द्वारा जांच कर स्वास्थ्य प्रबंधक मनील लाल पासवान को मोबाइल पर सूचना दिया. आक्रोशित मुखिया ने बताया जबकि बिहार सरकार द्वारा प्रसव महिलाओं के लिए सभी तरह की दवाई एवं सामग्री की व्यवस्था की गयी है, तो स्वास्थ्य कर्मी, नर्स एवं आशा के द्वारा सामग्री एवं दवाई का बहाना बना कर प्रसव कराने आयी महिलाओं से राशि की मांग की जाती है. उपर से सुविधा शुल्क ली जाती है. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताया है. सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ डीएन झा ने बताया प्रसव महिलाओं को सुविधा शुल्क नहीं देना है. कोई मांग करता है, मुझे सूचना दें. ऐसे प्रसव महिला को 48 घंटा रखना अनिवार्य है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
शुल्क प्रसूता से सुविधा शुल्क लेने का आरोप
शुल्क प्रसूता से सुविधा शुल्क लेने का आरोप प्राणपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में प्रसव कराने आयी एक महिला द्वारा सुविधा शुल्क नहीं देने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आठ घंटा तक कोई इलाज ही नहीं किया. इस पर स्थानीय मुखिया ने कड़ी आपत्ति जतायी है. प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल पंचायत अंतर्गत कुरसंडा संथाली टोला के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement