मकई खेत में मिला वृद्ध का शवफोटो नं. 34 कैप्सन-विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में काली मंदिर के समीप मकई खेत में प्रयाग यादव (85) का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भिजवाया. मृतक की पत्नी मालोती देवी एवं पुत्र लरखी यादव एवं अन्य परिजनों ने बताया कि प्रयाग यादव (85) मवेशी की खरीद बिक्री कार्य करते थे. बुधवार को बंगाल से हटिया से आकर खाना खाकर मवेशी को घर में बांध कर तकरीबन आठ बजे रात में बिछावन पर सोने चले गये थे. परिजनों ने बताया कि वे नशा भी करते थे. परिजनों ने आशंका जतायी कि शायद वे नशा के लिए निकले होंगे. इसी दौरान उनकी मौत हो गयी होगी. परिजनों ने कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है. किसी से दुश्मनी भी नहीं है. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. उम्र अधिक होने के कारण उनकी मौत हुई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
मकई खेत में मिला वृद्ध का शव
मकई खेत में मिला वृद्ध का शवफोटो नं. 34 कैप्सन-विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में काली मंदिर के समीप मकई खेत में प्रयाग यादव (85) का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement