आपत्तिजनक बयान के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन फोटो संख्या-30,31 कैप्सन-मंच पर उपस्थित वक्ता एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारयूपी के हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी द्वारा मोहम्मद साहब के खिलाफ की गयी टप्पणी के विरोध में सालमारी स्थित ईदगाह मैदान में गुरुवार को विरोध सभा हुई. इसका आयोजन अहले सुन्नत बल जमाअत, इस्लाही कमेटी खानकाह रहमानपुर एवं सूरजापुरी जनक्रांति मोर्चा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मंच का नेतृत्व इस्लाही कमेटी के मौलाना मेराज आलम एवं सूरजापुरी जनक्रांति के संयोजक ख्वाजा शाहिद हुसैन ने किया. मौके पर कई जगह के मौलाना जुटे थे. विरोध सभा के बाद कमलेश तिवारी को फांसी देने से संबंधित मांग पत्र स्थानीय प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति तक भेज जाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि देश में किसी को भी धार्मिक मामले में गलत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त बलों सहित सात दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सालमारी ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद सशस्त्र बलों के साथ सभा स्थल में मुस्तैद दिखे. इसका अनुश्रवण एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, आजमनगर बीडीओ पूरण साह, सीओ परमजीत सिरमोर आदि कर रहे थे.
आपत्तिजनक बयान के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन
आपत्तिजनक बयान के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन फोटो संख्या-30,31 कैप्सन-मंच पर उपस्थित वक्ता एवं उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारयूपी के हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी द्वारा मोहम्मद साहब के खिलाफ की गयी टप्पणी के विरोध में सालमारी स्थित ईदगाह मैदान में गुरुवार को विरोध सभा हुई. इसका आयोजन अहले सुन्नत बल जमाअत, इस्लाही कमेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement