बांका : राज्य में हो रहे इंजीनियरों की हत्या को देखते हुए बांका जिले में महत्वपूर्ण रणनीति बनायी गयी है. जिला प्रशासन ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिले के कार्यपालक अभियंतओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
एसडीएम ने अभियंताओं से कहा कि जिले में चलने वाली सभी योजनाओं की सूची बना कर प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये. ताकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन अपनी निगरानी रख सके. साथ ही निर्माण स्थलों पर कर्मियों की सुरक्षा के लिए सभी विभाग कर्मियों की सूची, पता एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध करायें.
विभिन्न योजनाओं के संवेदक की सूची मोबाइल नंबर के साथ भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी. वही बैठक के दौरान उपस्थित एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने अभियंताओं से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की धमकी संवेदक या असामाजिक तत्वों द्वारा यदि दी जाती है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
ताकि त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर नकेल कसी जाये. 4 जनवरी 2016 को संवेदक एवं कार्यपालक अभियंताओं की एक बैठक आयोजित की जायेगी. ताकि दोनों एक दूसरे को समझ सकें. बैठक में मौजूद अभियंताओं ने इस प्रकार के बैठक के आयोजन पर एसडीएम एवं एसडीपीओ का स्वागत किया. मौके पर विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य मौजूद थे.