कटिहार : स्थानीय सिंधी पंचायत में विश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर कोसी क्षेत्रीय नि:शक्त विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के तत्वावधान में नि:शक्तों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इसमें शांति संग-कामेश्वर, ममता संग शंभू, सुनीता के संग अनिल व बहामुनी संग मंजू की सामूहिक विवाह कराया गया.
इस अवसर पर समिति के सचिव शिवशंकर रमानी ने कहा कि विश्वनि:शक्तता दिवस पर प्रत्येक वर्ष नि:शक्त जनों के सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. विवाह के बाद वर-वधु को आशिर्वाद देकर विदाई किया गया.
इस मौके पर डॉ विजय मल्ल, चंद्रभूषण ठाकुर, सुरेश शर्मा, मोहन कुमार, नीरज कुमार, जगदीश साह, निर्मल डालमियां, आभा कुमारी, अवधेश गुप्ता, किरण राय, अशोक साह, आकाश अग्रवाल, अजय दास, अमित वर्मा, राज किशोर सिंह, डॉ अर्पणा, डॉ मीरा कुमारी, रूबी कुमारी, रितेश दूबे, सरदार अमर सिंह, राजेंद्र हरिजन, शिवशंकर पासवान, गंगाराम चंद्रवंशी, सुमित्र वासकी उपस्थित थे.