24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा ट्रेन से गिरा, हालत गंभीर

बच्चा ट्रेन से गिरा, हालत गंभीर प्रतिनिधि, बरारीदस वर्षीय बच्चा रविवार को ट्रेन से गिरने पर बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी बच्चा प्रेमलाल टुडू को बक्कीकोल काढ़ागोला सेमापुर के बीच 4सी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गेटमैन अमित कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचाया. प्रेमलाल टुडू के दोनों हाथ में फैक्चर और सिर में चोट […]

बच्चा ट्रेन से गिरा, हालत गंभीर प्रतिनिधि, बरारीदस वर्षीय बच्चा रविवार को ट्रेन से गिरने पर बुरी तरह जख्मी हो गया है. जख्मी बच्चा प्रेमलाल टुडू को बक्कीकोल काढ़ागोला सेमापुर के बीच 4सी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गेटमैन अमित कुमार ने हॉस्पिटल पहुंचाया. प्रेमलाल टुडू के दोनों हाथ में फैक्चर और सिर में चोट है. रेफरल हॉस्पिटल बरारी में उसका इलाज चल रहा है. उसने अपना नाम प्रेमलाल टुडू पिता धुम्मा टुडू, गांव गोरखपुर, पोस्ट बिजैली, थाना डंडखोरा बताया है. घायल बालक काला स्वेटर और पेंट पहना हुआ है. बच्चा ने बताया कि उसके पिता ने उसे भागलपुर के सबौर स्थित एक इंजीनियर अशोक कुमार के घर नौकरी पर रखा, जहां वह घर का काम करता था. लेकिन वह पढ़ना चाहता था. बच्चा प्रेमलाल टुडू ने यह भी बताया कि मध्य विद्यालय सबौर में कक्षा चार का विद्यार्थी है. उसे बरतन साफ करना और डोंगी को खाना खिलाने का काम करना पड़ता था. रविवार को दिन के ग्यारह बजे अपने मालिक के घर से निकल कर नवगछिया स्टेशन में ट्रेन पकड़ कर कटिहार जाने के क्रम में काढ़ागोला स्टेशन के बक्की कोल 4सी गेट पर गिर गया. गेटमैन ने मानवता का परिचय देते हुए बच्चे को हॉस्पिटल पहुंचाया. रेफरल हॉस्पिटल बरारी के डॉ रामकृष्ण, सहायक बिनोद राम, नर्स राखी कुमारी ने बच्चे का उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के दोनों हाथ फैक्चर है. सिर में चोट है. उपचार कर डंडखोरा थाना को इसकी सूचना दी गयी है, जबकि बच्चे का पिता सोमवार देर संध्या तक नहीं पहुंचा. बच्चे को रेफर कर सदर हॉस्पिटल भेजने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें