आम सभा में ग्रामीणों ने रखी अपनी बात फोटो नं. 30 कैप्सन-आमसभा में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर प्रखंड के गोरखपुर पंचायत स्थित नारायणपुर धर्मशाला प्रांगण में जदयू नेता सुरेश चौधरी द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि जदयू नेता ख्वाजा शाहिद थे. अनुमंडल क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता के बावजूद बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने, स्कूली बच्चों से खाता खोलने के नाम पर शिक्षकों द्वारा पैसा उगाही किये जाने पर रोक लगाने, भूमिहीनों को सरकारी स्तर पर भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंड व अंचल में दलाली प्रथा पर रोक लगाने, मानगोई रेलवे लाइन के किनारे खाली पड़ी जमीन पर बसे लोगों को पुनर्वासित करने, आजमनगर प्रखंड में अब तक डीजल अनुदान की राशि नहीं बांटी है. फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा भी नहीं मिला है. पैक्स द्वारा अविलंब धान क्रय केंद्र खोला जाये आदि मुद्दों से अवगत कराते हुए इन बातों को सरकार तक पहुंचाने की मांग की है. इस दौरान सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे. इस मौके पर ख्वाजा शाहिद ने कहा कि सभी समस्याओं की जानकारी मिली है. इसे दूर करने की दिशा में पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारी से बात कर समाधान निकालेंगे. यदि वे सफल नहीं हुए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मामले में बात करेंगे. इस अवसर पर जदयू नेता सुरेश चौधरी, गोरखपुर मुखिया रामचंद्र शर्मा, रामचंद्र यादव, ढोकिया देवी, शांति देवी, जोशना देवी, मो असलम, फोटिक साह, निमाई दास, लेगु शर्मा, संतोष यादव, झिंगरू शर्मा, मो इम्तेयाज आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आम सभा में ग्रामीणों ने रखी अपनी बात
आम सभा में ग्रामीणों ने रखी अपनी बात फोटो नं. 30 कैप्सन-आमसभा में उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कटिहारआजमनगर प्रखंड के गोरखपुर पंचायत स्थित नारायणपुर धर्मशाला प्रांगण में जदयू नेता सुरेश चौधरी द्वारा आमसभा का आयोजन किया गया. सभा के मुख्य अतिथि जदयू नेता ख्वाजा शाहिद थे. अनुमंडल क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता के बावजूद बढ़ते अपराध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement