अलविदा-2015 – तीन बार डीएम का हुआ पदस्थापन, विकास कार्य प्रभावित, प्रशासनिक महकमा के लिए उतार-चढ़ाव का रहा 2015सूरज गुप्ता, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2015 की विदाई व नये वर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी चल रही है. इस बीच 2015 में कटिहार ने क्या खोया-पाया इस बात की समीक्षा हो रही है. यूं तो कई क्षेत्रों के लिए यह वर्ष उपलब्धियों के साथ-साथ उथल-पुथल भरा रहा है. हालांकि खासकर अगर बात प्रशासनिक महकमा की करें तो 2015 जिला प्रशासन के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. 2015 में जिले में तीन बार जिलाधिकारी का पदस्थापन हुआ. इसके अलावे भी कई अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग भी इस साल चर्चा में रही. कुछ तबका इस प्रशासनिक उतार-चढ़ाव को लेकर चर्चा में मशगूल हैं, तो कुछ नये वर्ष में मिलने वाली चुनौतियों को लेकर चर्चा कर रहा है. 2015 के अंतिम माह के तीसरे सप्ताह में नये जिला पदाधिकारी का पदभार ग्रहण करना भी लोगों की चर्चा में है. नीतीश कुमार के राज्य में सत्ता की तीसरी पारी की शुरुआत को जिलावासी उम्मीदों के साथ देख रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि नये डीएम ललन जी की प्रशासनिक दक्षता से राज्य सरकार की योजनाएं, नीतियां का पूरा लाभ लोगों को मिलेगा, जो किसी जिले में वहां के डीएम के कार्यकुशलता पर बहुत कुछ निर्भर करता है. माना जा रहा है कि 2015 के अलविदा के साथ ही नूतन वर्ष 2016 जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा रहेगा. तीन बार हुआ डीएम का पदस्थापनवर्ष 2015 में कटिहार जिला डीएम के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी अत्यधिक चर्चा में रहा. इस साल तीन बार डीएम के पदस्थापन को लेकर राज्य सरकार को अधिसूचना जारी करनी पड़ी. दरअसल, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व राज्य सरकार ने कई जिलों के डीएम की नये सिरे से ट्रांसफर-पोस्टिंग की. कटिहार में भी जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार को ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त निदेशक बनाते हुए अगस्त में सामान्य प्रशासन विभाग ने ललन जी को कटिहार का नया डीएम बनाया. ललन जी ने कटिहार आकर श्री कुमार से प्रभार लेकर डीएन के रूप में काम-काज शुरू कर दिया. इस बीच सितंबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हुई. डीएम ललन जी ने आयोग के निर्देश पर 9 सितंबर 2015 को जिले में औपचारिक रूप से चुनावी तिथियों की घोषणा करते हुए आदर्श आचार संहिता लागू होने की बात कही. इस बीच चुनाव आयोग ने कुछ डीएम के पदस्थापन पर सख्त रवैया अपनाया और राज्य सरकार को उनके तबादला का निर्देश दिया. इसमें कटिहार के नवपदस्थापित डीएम ललन जी का भी नाम था. तब राज्य सरकार ने नयी अधिसूचना जारी कर ललन जी को प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया व बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह को कटिहार का नया डीएम बनाया. उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ. जब नीतीश कुमार सत्ता में लौटे तब नवंबर के आखिरी सप्ताह में फिर से ललन जी के कटिहार डीएम के रूप में पदस्थापन संबंधि अधिसूचना जारी की गयी. 24 दिसंबर को ललन जी ने नये डीएम के रूप में जिले में योगदान किया. अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी रही चर्चाइस साल प्रशासनिक महकमा के कई अन्य अधिकारियों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग चर्चा में रही. मुख्य रूप से कटिहार सदर व बारसोई के अनुमंडल पदाधिकारी क्रमश: डॉ बिनोद कुमार व डॉ महेंद्र पाल का ट्रांसफर किया गया. उनके स्थान पर सुभाष नारायण व फिरोज अख्तर ने अगस्त में नये एसडीओ के रूप में पदभार संभाला. इसके साथ ही कई वरीय उपसमाहर्ता का भी ट्रांसफर हुआ. कई नये वरीय उपसमाहर्ता का पदस्थापन कटिहार जिला में हुआ. टारगेट नहीं हुआ पूराविभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग व विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर जिले का विकास कार्य प्रभावित रहा. चालू वित्तीय वर्ष का नौ महीना दिसंबर 15 में पूरा हो रहा है. इस तीन क्वार्टर में चालू वित्तीय वर्ष का जो टारगेट पूरा होना था, वह पूरा नहीं हो सका. कल्याणकारी व विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की गति काफी धीमी रही. तीन महीने विधानसभा चुनाव को लेकर बीत गये. कुछ माह अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी संचिका दबी रही. नये वर्ष में रहेगी चुनौतियां2016 प्रशासनिक महकमा के लिए चुनौती भरा होगा. खासकर नये वर्ष की प्रथम तिमाही यानी मार्च तक चालू वित्तीय वर्ष के टारगेट को पूरा करना बड़ी उपलब्धि होगी. ऐसे में प्रशासनिक महकमा के लिए नये वर्ष की शुरुआत से की लक्ष्य को ध्यान में रखना होगा.
BREAKING NEWS
अलविदा-2015 – तीन बार डीएम का हुआ पदस्थापन, विकास कार्य प्रभावित, प्रशासनिक महकमा के लिए उतार-चढ़ाव का रहा 2015
अलविदा-2015 – तीन बार डीएम का हुआ पदस्थापन, विकास कार्य प्रभावित, प्रशासनिक महकमा के लिए उतार-चढ़ाव का रहा 2015सूरज गुप्ता, कटिहारजिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2015 की विदाई व नये वर्ष 2016 के स्वागत की तैयारी चल रही है. इस बीच 2015 में कटिहार ने क्या खोया-पाया इस बात की समीक्षा हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement