Advertisement
दिनदहाड़े मारपीट कर चार लाख छीना
अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े चार लाख रुपये छिनतई कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मो मोबारक हुसैन ने कटिहार से चार लाख रुपये लेकर अपने घर आ रहा था. इसी दौरान कट्टा पुल के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया व मारपीट कर चार लाख […]
अमदाबाद : अमदाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े चार लाख रुपये छिनतई कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मो मोबारक हुसैन ने कटिहार से चार लाख रुपये लेकर अपने घर आ रहा था.
इसी दौरान कट्टा पुल के पास चार लोगों ने उसे रोक लिया व मारपीट कर चार लाख रुपये छीन लिया. इसको लेकर मो मोबारक हुसैन ने अमदाबाद थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि मैं ग्रामीण कोरियर का काम करता हूं.
अन्य राज्यों में मजदूरी करने वाले का रुपया उनके घर पहुंचाता हूं. गुरुवार को कटिहार से चार लाख रुपये लेकर घर आ रहा था. इसी बीच अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कट्टा पुल से पूरब नीर सलाम, पिता जैनूल, मो राजिक पिता युनूस, कालू पिता इसमाइल तीनों साकिन झब्बू टोला एवं मो सत्तार पिता दानेश साकिन भोलामारी ने मेरी मोटरसाइकिल रोक कर मारपीट की व मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर चार लाख रुपये छीन कर फरार हो गया. इसको लेकर अमदाबाद थाना में कांड संख्या 194/15 दर्ज किया गया है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी अजय कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आगे के कार्रवाई के लिए पुलिस अनुसंधानकर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement