24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग धराया, बाइक लैपटॉप, मोबाइल बरामद

नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह पूर्णिया पुलिस ने चोर गिरोह के उद्भेदन का किया दावा कुरसेला : थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक, लैपटॉप व कई मोबाइल फोन आदि जब्त करने के साथ एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया. गुरुवार को गिरफ्तार चोर को बाल सुधार गृह पूर्णिया भेज […]

नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह पूर्णिया
पुलिस ने चोर गिरोह के उद्भेदन का किया दावा
कुरसेला : थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक, लैपटॉप व कई मोबाइल फोन आदि जब्त करने के साथ एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया. गुरुवार को गिरफ्तार चोर को बाल सुधार गृह पूर्णिया भेज दिया है.
इसके साथ ही पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह के उद्भेदन का दावा किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय तीनधरिया के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इसी बीच एक लड़का पुलिस को देख भाने लगा.
पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संतोष कुमार मंडल व घर तीनधरिया बताया. तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल फोन व मोबाइल रिपेयरिंग कार्य में प्रयोग आने वाला वेल्डिंग बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उसने पुलिस को तीनधरिया गांव के सोनू मंडल के बहनोई चंदन मंडल तीनधरिया के घर कई चोरी के समान के होने की जानकारी दी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तत्काल चंदन मंडल के घर छापामारी की.
इस दौरान चोरी के कई समानों को बरामद किया. छापामारी में बरामद किये गये समानों में एक हीरो होंडा पैशन प्लस बाइक, लेनेवो का एक लैपटॉप, की-बोर्ड सहित तीन मोबाइल फोन हाईक्वीक चार्जर शामिल था. जांच करने पर बरामद पैशन प्रो प्लस का नंबर पैशन प्रो बाइक का निकला. बरामद अन्य समानों के भी कोई कागजात नहीं मिला.
ग्रामीणों के समक्ष पुलिस ने जब्ती सूची बना कर समानों को थाना लाया. कार्रवाई में थानाध्यक्ष अनोज कुमार, अनि ब्रज किशोर सिंह, सअनि विजेंद्र कुमार सिंह सहित शस्त्र बल शामिल थे. गिरफ्तार किशोर संतोष कुमार मंडल ने पुलिस को बताया कि चोर गिरोह का मुखिया तीनधरिया गांव का है. इस गिरोह में कई लड़के हैं.
चोरी की बरामद पैशन प्लस बाइक के नंबर प्लेट पर बीआर-39जे- 8477 अंकित था. पुलिस जांच में यह नंबर फर्जी और पैशन प्रो बाइक का निकला. कुरसेला थाना के सअनि विजेंद्र कुमार सिंह के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 200/15 में दर्ज किया गया. पुलिस चोर गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें