कटिहार: दि रेलवे मेंस कंज्युमर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी में गैस सिलिंडर की होम डिलिवरी के लिए वाहन, ठेला एवं चालक की कमी के कारण उपभोक्ता को परेशानी होती है. समय पर गैस सिलिंडर की आपूर्ति नहीं होने से वे आक्रोशित हैं. उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलिंडर लेने के लिए निजी स्तर से ललियाही स्थित नवनिर्मित गोदाम जाना पड़ता है.
हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से गैस सिलिंडर गोदाम को हाल ही में ललियाही स्थित नवनिर्मित गोदाम में लाया गया है. ललियाही स्थित गोदाम में गैस सिलिंडर का भंडारण किया जाना उचित है. लेकिन उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलिंडर की आपूर्ति किये जाने के लिए साधनों की बढ़ोतरी किया जाना भी उतना ही आवश्यक है. उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करेंगे.