धार्मिक नेता आयें आगे, करें पहलसामाजिक स्तर पर सामूहिक पहल के जरिये बाल विवाह पर लगायी जा सकती है रोक फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित वक्ता प्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड अंतर्गत पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्च विद्यालय के प्रशाल में समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम एवं बालिका शिक्षा पर धार्मिक नेताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष लक्खी देवी ने इसकी अध्यक्षता की. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह, अधिवक्ता दयानंद सिंह, उप प्रमुख वासुदेव सिंह, मुखिया मनोज कुमार मंडल, क्राइ प्रतिनिधि राकेश प्रसाद, मोटोकार्प के अभिनव आदि ने बाल विवाह की रोकथाम पर अपने विचार रखे. कार्यशाला में पंडित रमाकांत शुक्ला, शंकर पांडेय, मुफ्ती सजीरूद्दीन, मौलाना नबी हसन आदि ने बाल विवाह की रोकथाम में पहल करने का भरोसा दिया. कार्यशाला में धार्मिक नेताओं ने कहा कि सामाजिक स्तर पर सामूहिक पहल के जरिये बाल विवाह पर रोक लगायी जा सकती है. वक्ताओं ने बाल सुरक्षा के तहत बाल विवाह की रोकथाम को लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर किये जा रहे प्रयास को प्रभावी बनाने पर जोर दिया. वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया. वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह की वजह से लड़कियों का स्वास्थ्य एवं शिक्षा सीधा प्रभावित होता है. बिहार में बाल विवाह एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयी है. बाल विवाह निषेध कानून 1986 को जमीनी स्तर पर लागू करते हुए बाल विवाह के विरुद्ध सामाजिक चेतना को जागृत करना होगा. सामाजिक हस्तक्षेप से ही इस कुरीति पर अंकुश लगाया जा सकता है. संस्था की सचिव बीबी हमीदा ने संगठन के उद्देश्य एवं रणनीति पर प्रकाश डाला. संस्था के मंसूर आलम ने विषय प्रवेश कराया. कार्यशाला का उद्घाटन किशोरी के द्वारा किया गया. मौके पर हेमचंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग व महिलाएं उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
धार्मिक नेता आयें आगे, करें पहल
धार्मिक नेता आयें आगे, करें पहलसामाजिक स्तर पर सामूहिक पहल के जरिये बाल विवाह पर लगायी जा सकती है रोक फोटो नं. 34 कैप्सन-कार्यशाला में उपस्थित वक्ता प्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड अंतर्गत पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्च विद्यालय के प्रशाल में समग्र विकास फाउंडेशन मनिहारी के द्वारा बाल विवाह की रोकथाम एवं बालिका शिक्षा पर धार्मिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement