कदवा : प्रखंड के चांदपुर ग्राम स्थित रीगा घाट पर करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त पुल के भूमि पूजन के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चांदपुर ग्राम निवासी राज कुमार भगत ने ईंट रख कर पुल निर्माण का कार्य आरंभ किया.
मेसर्स अनिल कुमार मध्यानी, कंस्ट्रक्शन द्वारा उक्त पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मौके पर उपस्थित इंजीनियर वकार अहमद खान ने बताया कि इस पुल निर्माण कार्य में दो करोड़ से अधिक राशि लगेगी. पुल के दोनों छोर पर दो-दो सौ मीटर एप्रोच का भी निर्माण होना है.
उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण कार्य अप्रैल 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पुल के निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के एसडीओ मनोज कुमार, एक्सीक्यूटिव इंजीनियर श्रीसरकार, विकास मलकानी, अब्दुल बारिक आदि उपस्थित थे.