बरारीरेफरल : अस्पताल बरारी में मरीजों की लंबी कतार के बीच गार्ड द्वारा महिला मरीजों को धक्का दिये जाने से मरीजों के परिजन भड़क गये और अस्पताल में हंगामा किया. आक्रोशित लोगों को देख अस्पताल का गार्ड पीयूष कुमार मौके से फरार हो गया. घटना ी सूचना मिलने पर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से मामला शांत कराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेफरल अस्पताल बरारी में परची कटाने के लिए दूर-दराज से आये मरीजों की कतार लगी रहती है. मंगलवार को भी अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी थी. गोद में बच्चा लिए बैसाखा घाट से आयी मरीज सनूर खातून कतार में खड़ी थी. इस बीच एनजीओ द्वारा नियुक्त गार्ड पीयूष कुमार ने धक्का मार दिया. इससे महिला बच्चे के साथ गिर गयी. इससे कतार में खड़ी महिलाएं आक्रोशित हो गयी, और इसका विरोध किया.
इस दौरान गार्ड ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मौके से फरार हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया व गार्ड को सामने लाने की मांग पर अड़ गये. गणमान्य लोगों व ग्रामीणों के बीच-बचाव व बरारी थाना के सअनि रामनाथ प्रसाद ने सभी को शांत कराया.
इस बीच अस्पताल कर्मी व डॉक्टर में विवाद हो गया. डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक व चिकित्सा पदाधिकारी सरकारी कार्य से कटिहार गये हैं. उपचार कर रहे डॉ आरपी मंडल ने बताया कि गार्ड की गलती सभी मरीजों ने बतायी है. यहां गार्ड ड्रेस कोड में भी नहीं रहते हैं.