36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीपी वद्यिा विहार ने किया खेलकूद समारोह का आयोजन

एसबीपी विद्या विहार ने किया खेलकूद समारोह का आयोजन विज्ञापन की खबर है कृपया दो फोटो लगायेगा फोटो संख्या-11,12 खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते विद्यालय के निदेशक रणविजय सिंह, कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी प्रतिनिधि, कटिहारजिला मुख्यालय स्थित एसबीपी विद्या विहार स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन […]

एसबीपी विद्या विहार ने किया खेलकूद समारोह का आयोजन विज्ञापन की खबर है कृपया दो फोटो लगायेगा फोटो संख्या-11,12 खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते विद्यालय के निदेशक रणविजय सिंह, कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी प्रतिनिधि, कटिहारजिला मुख्यालय स्थित एसबीपी विद्या विहार स्कूल में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि देश के लिए हमारे प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं, उसी के लिए हमलोग भी प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे ही देश के भविष्य हैं. महानतम खिलाड़ी भी स्कूल से ही अपनी आशाओं का पंख लगाते हैं. उन्होंने क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर प्राचार्य अनुपम कुमार झा ने कहा कि निदेशक का अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय देना महत्वपूर्ण है. फाउंडर निदेशक एकेबी ग्रुप बिहार-झारखंड के स्व बाबू वृकोदर सिंह के सामाजिक कार्य को हमारे निदेशक द्वारा काफी आगे बढ़ाया गया है. मौके पर विद्यालय के खेल शिक्षक कुमार सुखनंदन, अशोक हाउस के हाउस मास्टर उत्तम कुमार, रमण हाउस के राकेश कुमार, टैगोर हाउस के किरण कुमार, डायरेक्टर हाउस के मनोज कुमार झा, हाउस मास्टर उपस्थित थे. यह कार्यक्रम विद्यालय के एसेंबली से प्रारंभ किया गया. मौके पर छात्रा सौम्या, सत्या, अनुकृति, गरिमा की ओर से निदेशक को बुके दिया गया. वेलकम स्पीच एससी झा ने दिया. सोमवार को विद्यालय में निदेशक ने समारोह का उद्घाटन किया तथा सीटी बजा कर बच्चों के बीच दौड़ का उद्घाटन किया. विद्यालय के जूनियर एवं सीनियर सेक्शन के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इसमें एक सौ मीटर दौड़, आलू रेस, स्पून रेस, मार्बल रेस, फ्रॉग रेस, रस्सी कूद, हाई जंप, लांग जंप, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, शॉटपुट में चरणबद्ध रूप से आने वाले शेष तीन दिनों में भाग लेंगे. खेल प्रभारी डॉ अमर कुमार झा, संगीत प्रभारी वरुण कुमार झा, दीपक विश्वास, अनुशासन प्रभारी राकेश कुमार, सांस्कृतिक प्रभारी निशा कुमारी सहित विद्यालय के शिक्षक मनोरंजन सिंह, मानस गोपाल उपाध्याय, प्रभाकर यादव, विवेक आनंद, अरिंदम राय, शांति नाथ झा, तमन्ना हबीब, अर्जुन साह, मो निजामुद्दीन, विंदू कुमारी, प्रशीला भगत, विवेक कुमार, सीमा कुमारी, साक्षी सुप्रिया सहित कर्मचारी गणपति सिंह, एके सुमन, प्रतिमा तमांग आदि उपस्थित थे. इस समारोह में खेल के आयोजन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया. इसमें कई छात्रों की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन भी किया गया. इन छात्रों में कृति, ऋचा, नम्रता, काजल, सौम्या, साक्षी, प्रिया, अमृता एवं सत्या ने भव्य प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें