कटिहार : अरवल की एक महिला भटक कर कटिहार पहुंच गयी. वह बिनोदपुर स्थित महिला कॉलेज रोड के समीप खड़ी थी. उसे स्थानीय कुछ लोगों के सहयोग से नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोशाला निवासी प्रवीण केसरी, अंकित कुमार, अजय कुमार बिनोदपुर स्थिति विद्युत विभाग कार्यालय बिजली बिल का भुगतान करने पहुंचे थे.
इसी क्रम में प्रवीण ने एक महिला को सड़क पर भटकते देखा तो महिला से पूछताछ की. उसने अपना नाम गुडि़या देवी व अरवल निवासी बताया. महिला की मानसिक स्थिति देख प्रवीण सहित अन्य उक्त महिला को नगर थाना ले आये और नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने अरवल पुलिस से बात की तथा अरवल पुलिस को भी इस बाबत जानकारी दी. नगर थाना पुलिस ने महिला हेल्प लाइन से संपर्क किया है, जब तक महिला के परिजन कटिहार पहुंचेंगे, तबतक उक्त महिला हेल्प लाइन कटिहार में रहेगी.