कटिहार : शहर के हाजीपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 105वें स्थापना दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ एससी झा व अग्रणी जिला प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.
मौके पर एलडीएम श्री कुशवाहा ने कहा कि दिसंबर 1911 में सर सोराबजी ने सेंट्रल बैंक की स्थापना की थी. इस बैंक में सभी स्टाफ, सदस्य व प्रबंधन में भारतीय ही थे. बैंक के प्रथम चेयरमैन के रूप में फिरोज साह मेहता पदस्थापित हुए थे. देश में सेंट्रल बैंक ने ही सर्वप्रथम बचत खाता स्कीम चालू किया और आवर्ती जमा योजना की शुरुआत भी इसी बैंक ने की.
1980 में क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ भी इसी बैंक ने किया. श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में सेंट्रल बैंक ने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करते हुए दो नंबर जारी किया है. इससे घर बैठे ग्राहकों के महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायेगी.
ग्राहक मिनी स्टेटमेंट के लिए 09555144441 तथा खाता का बैलेंस जानने के लिए 09555244442 पर डायल कर सकते हैं. स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ तनवीर अहमद ने 275 स्कूली बच्चों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर के आयोजन में एलडीएम ऑफिस के विवेक कुमार, मनोज कुमार ने सहयोग किया.