कोढ़ा : बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर खाद व्यवसायी के कर्मी से तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार की है.
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की.
बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपयेगेड़ाबाड़ी बाजार स्थित आशीर्वाद फर्टिलाइजर व उर्वरक व्यवसायी कुणाल अग्रवाल के दो कर्मी सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे दुकान से तीन लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे थे. पांच अपराधियों ने कर्मी मो मुसा व मनोज कुमार से रुपये वाला थैला छीनने का प्रयास किया.
विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल सटा दिया और थैला लेकर दो मोटरसाइकिल से फरार हो गये. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. व्यवसायी ने थानाध्यक्ष को दी सूचनाघटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि घटना के बाद दोनों कर्मी ने व्यवसायी को घटना की जानकारी दी. व्यवसायी ने ही कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह को सूचना दी. सूचना मिलने पर कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची.
कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लालबाबू यादव ने मामले को लेकर सभी थाना को सूचित कर छापेमारी का आदेश दिया है. कोढ़ा थाना में व्यवसायी व कर्मी से भी पूछताछ कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. वहीं एसडीपीओ ने कहा जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.