28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की सड़कों का नहीं हो सका वस्तिार

कटिहार : शहर की सड़कों पर जिस तरह वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. उस अनुरूप सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ायी जा सकी है. इसके ठीक उलट सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. इसके कारण सड़क जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है. हालांकि इस ओर नगर निगम […]

कटिहार : शहर की सड़कों पर जिस तरह वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. उस अनुरूप सड़कों की चौड़ाई नहीं बढ़ायी जा सकी है. इसके ठीक उलट सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. इसके कारण सड़क जाम की समस्या से लोगों को प्रतिदिन जूझना पड़ रहा है. हालांकि इस ओर नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

शहर की तमाम सड़कों की चौड़ाई पहले से कम हो गयी है. जहां सड़क की चौड़ाई है भी, वहां अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. ऐसे में वहां सड़कें सकरी हो गयी है. इसके अलावे वाहनों के अत्याधिक दवाब के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि शहर में पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा से अधिक समय लग सकता है. वैसे तो शहर के तमाम सड़कों पर वाहनों का दवाब हाल के कुछ वर्षों में बढ़ा है, लेकिन इन दिनों परेशानी कुछ अधिक ही बढ़ गयी है.

हाल यह है कि सड़कों पर वाहन दौड़ते नहीं बल्कि रेंगते दिखते हैं. दस मिनट की दूरी तय करने में 30 मिनट का समय लगता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम शहर के लोगों से सिर्फ टैक्स वसूलने में लगा हुआ है. लोग किन समस्याओं से रोज जूझ रहे हैं. इससे उनको कोई लेना देना नहीं है.प्रतिदिन हजारों वाहनों का होता है आवागमनशहर में प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. सड़क पर अतिक्रमण के बाद लोगों को जाम में फंस कर परेशानी उठानी पड़ रही है.

दो या तीन वर्षों में सड़कों पर वाहनों का दवाब और अधिक बढ़ेगा. ऐसे में शहर की क्या स्थिति होगी यह सोच-सोच कर लोग अभी से परेशान हो रहे हैं. इस दिशा में नगर निगम प्रशासन को ईमानदारी पूर्वक पहल करनी होगी. शहीद चौक की स्थिति शहर के शहीद चौक पर सबसे अधिक वाहनों का दवाब रहता है. सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक वाहनों का परिचालन अधिक रहता है. यहां पर बस स्टैंड होने के कारण भी खास कर दिन में वाहनों का दवाब अधिक होता है.

यहां सड़क की जितनी चौड़ाई होनी चाहिए वह नहीं है. उपर से चौक पर दर्जनों अवैध तरीके से दुकान लगा देने की वजह से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. शहर में कहीं भी जाना होता है शहीद चौक से होकर गुजरना पड़ता है. महत्वपूर्ण चौक पर अतिक्रमण है इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है. मंगल बाजार की सकरी है सड़क शहर के मंगल बाजार की सड़क काफी सकरी है. यह सड़क मंगलवार को छोड़ कर हर रोज वनवे रहती है.

इसके बावजूद दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होने की वजह से हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सड़क किनारे वाहनों के लगे रहने से भी सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है और आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है. यह मार्केट काफी व्यस्त मार्केट में गिना जाता है. इसके बावजूद सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है.एमजी रोड का हालशहर के सबसे व्यस्तम सड़क में एमजी रोड को गिना जाता है. इस सड़क की चौड़ाई जितनी होनी चाहिए उतनी तो नहीं है.

लेकिन काम चलने लायक है. पर सड़क के दोनों ओर वाहनों के खड़ी करने के अलावा दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. यह रोड भी वनवे है, पर इसका पालन नहीं होता है. दोनों ओर से वाहनों का परिचालन होता है. इससे जाम की विकराल समस्या बनी रहती है. राजेंद्र प्रसाद रोड पर बेची जाती है सब्जी शहर का राजेंद्र प्रसाद पथ सबसे अधिक चौड़ाई वाली सड़क है. इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों की वजह से संकरी हो गयी है.

सड़क के बीचों बीच तथा दोनों ओर सब्जी की दुकान लगती है. इससे सड़क पर चलने के लिए पांच फीट भी जगह नहीं बचती है. इस सड़क पर वाहनों का भारी दवाब प्रतिदिन रहता है. उपर से अतिक्रमण होने की वजह से सड़क पर चलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गया है. गर्ल्स स्कूल सड़क पर भी चलना मुश्किल शहर के गर्ल्स स्कूल रोड से होकर भी वाहनों का आवगमन बड़े पैमाने पर होता है. इस रोड में भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा है.

सड़क के दोनों ओर वाहन के खड़े करने व वनवे होने के बावजूद दोनों ओर वाहनों का परिचालन होने से यहां हमेशा जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है. इसी तरह अस्पताल जाने वाली सड़क, शिवमंदिर चौक, मिरचाईबाड़ी जाने वाली सड़क भी अतिक्रमणकारियों की चपेट में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें