कोढ़ा : प्रखंड के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत मधुरा गांव के 28 वर्षीय विनीत की मौत के बाद परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मालूम हो कि फुलवरिया पंचायत के मधुरा गांव निवासी राजकुमार मिश्र के 28 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार मिश्र उर्फ बंटी की मौत हरदा पूर्णिया के विद्यार्थी चौक के पास शनिवार संध्या मोटरसाइकिल दुर्घटना में हो गयी.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बंटी पूर्णिया से अपने घर मधुरा आ रहा था.संध्या एवं कोहरा हो जाने के कारण विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद बंटी एनएच-31 पर गिर गया. पीछे से अज्ञात ट्रक उसे रौंदता हुआ फरार हो गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मरंगा पुलिस ने बंटी के परिवार वालों को दी.
राजकुमार मिश्र व चंदा देवी का बंटी कमाऊ पुत्र था. वह पूर्णिया के कई पेट्रोल पंप पर लेखा-जोखा का काम किया करता था, जिससे परिवार चलता था. घटना को लेकर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण पीडि़त परिवार को सांत्वना दे रहे थे.