36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तकालय की जमीन पर हो रहा थाना का संचालन

पुस्तकालय की जमीन पर हो रहा थाना का संचालनटीन के एक कमरे में संचालित होता है थाना सहायक थाना में संसाधनों का घोर अभावफोटो संख्या-9,10,11 कैप्सन-सहायक थाना का हाल प्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी में अवस्थित सहायक थाना की स्थिति बदहाल है. हाल यह है कि थाना का संचालन पुस्तकालय की जमीन पर वर्षों से हो […]

पुस्तकालय की जमीन पर हो रहा थाना का संचालनटीन के एक कमरे में संचालित होता है थाना सहायक थाना में संसाधनों का घोर अभावफोटो संख्या-9,10,11 कैप्सन-सहायक थाना का हाल प्रतिनिधि, कटिहारशहर के मिरचाईबाड़ी में अवस्थित सहायक थाना की स्थिति बदहाल है. हाल यह है कि थाना का संचालन पुस्तकालय की जमीन पर वर्षों से हो रहा है. थाना टीन से निर्मित भवन में संचालित हो रहा है. जगह के अभाव में एक ओर वहां पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व जवानों को जहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रभात खबर ने शनिवार को सहायक थाना की बदहाल स्थिति का जायजा लिया है और जानने का प्रयास किया है कि इससे आमलोगों व पुलिस कर्मियों को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला मुख्यालय में इस तरह के थाना का संचालन जब हो रहा है तो ग्रामीण क्षेत्र के थाना की क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सहायक थाना में सुविधाओं का अभाव सहायक थाना में सुविधाओं का घोर अभाव है. थाना एक तो पुस्तकालय की जमीन पर संचालित हो रही है. ऊपर से जगह का इतना अभाव है कि वहां एक साथ दस लोग भी पहुंच जायें तो खड़े रहने तक में परेशानी होने लगती है. वैसे इस थाना का क्षेत्रफल काफी लंबा होने की वजह से हमेशा यहां विभिन्न तरह के मामले पहुंचते हैं. लोगों की भीड़ व पुलिस बलों के सामने थाना की जगह कम पड़ जाती है. फरियादियों को बैठने की बात तो दूर खड़े रहने तक की जगह नहीं बचती है. शिकायत लिखने व लिखाने दोनों में परेशानी होती है. ठंड के दिन में तो थोड़ी राहत है लेकिन गरमी में यह स्थिति और ज्यादा विकट हो जाती है. गर्दन थोड़ा सा ऊंचा करने पर उपर चल रहे पंखा से बड़ा हादसा होने तक का खतरा हमेशा बना रहता है. इसके बावजूद थाना का संचालन हो रहा है. जिस व्यवस्था में थाना का संचालन हो रहा है वह मापदंड के बिल्कुल विपरित हो रहा है. लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है.फाइल रखने की सुरक्षित नहीं है जगहसहायक थाना का जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि थाना में फाइल को भी संभाल कर रखने में पुलिस पदाधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मात्र एक कमरे में संचालित इस थाना में सुरक्षित कागजात को रखने तक में जब परेशानी हो तो और सुविधा की बात करनी ही बेमानी होगी. थाना के पुलिस पदाधिकारी अपने केश का लेखा जोखा का काम तक वहां बैठकर नहीं कर पाते हैं. खासकर बरसात के दिनों में पानी टपकने से यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है. पदाधिकारी व पुलिस कर्मी के लिए रहने का आवास तक नहीं सहायक थाना में पदस्थापित पदाधिकारी व जवानों के लिए रहने तक की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण पदाधिकारियों को किराये पर मकान लेकर रहना पड़ता है. ऐसे में जब भी कोई फरियादी वहां पहुंचते हैं तो कहा जाता है कि साहेब डेरा पर है, खाने गये कई ऐसी बातें कही जाती है. यदि यहां आवास की व्यव्स्था होती तो शायद यह बहाना नहीं चलता. इसके अलावा वहां पदस्थापित कुछ सिपाही तो थाना के पीछे झोपड़ी में रहने को विवश हो रहे हैं. वहां किसी तरह की कोई व्यवस्था भी नहीं है. मालखाना तक की नहीं है व्यवस्था सहायक थाना में मालखाना नहीं है. ऐसे में जब्त किये समान खुले आसमान तले ही रखना पड़ता है. इससे धूप व बरसात में समान खराब हो जाता है. यही नहीं जगह के अभाव में जब्त किये गये वाहन को सड़क किनारे रखा जाता है. जिससे आवागमन की समस्या भी सड़क पर उत्पन्न होती है. कहते हैं एसडीपीओ एसडीपीओ लाल बाबू यादव से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने माना कि सहायक थाना में सुविधाओं का घोर अभाव है. थाना के लिए जमीन व भवन निर्माण आवश्यक है. इसके लिए पूर्व में प्रस्ताव गया हुआ है. पुन: प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जायेगा. पद स्वीकृत पद संख्याथाना अध्यक्ष एक एक एसआई चार एकएएसआई आठ छहहवलदार चार एकसाक्षर सिपाही दो दोमहिला सिपाही चार एकगार्ड छह चार सशस्त्र बल बीस बीसवाहन दो एकचालक दो एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें