मैट्रिक परीक्षा 2016 – परीक्षार्थी को विभाग उपलब्ध करायेगा नोट्स- कदाचार रोकने को लेकर शिक्षा विभाग की नई कवायद प्रतिनिधि, कटिहारराज्य सरकार ने मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रणनीति बनायी है. मैट्रिक परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को न केवल पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए विशेष कक्षा आयोजित की जायेगी, बल्कि उन्हें नोट्स भी उपलब्ध कराया जायेगा. राज्य सरकार की नीतियों के तहत शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार को इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है. दरअसल, राज्य सरकार की यह कवायद मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर है. उल्लेखनीय है कि मैट्रिक परीक्षा 2015 में बिहार में कुछ परीक्षा केंद्रों पर हुई कदाचार से बिहार की छवि देश-दुनिया में खराब हुई है. मीडिया व सोशल मीडिया में कदाचारयुक्त परीक्षा की खबर वायरल होने के बाद देश-दुनिया में बिहार की खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि सरकार ने कदाचार होने की वजह से उन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी थी. अब वैसे केंद्र पर परीक्षा नहीं लेने का भी सरकार ने निर्णय लिया है. इन परिस्थितियों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने अब अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए सेंट-अप छात्र-छात्राओं के परिणाम के आधार पर विशेष कक्षा चलाने व नोट्स उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार के ज्ञापांक 997 दिनांक 18.12.2015 के अनुसार इस बार मैट्रिक परीक्षार्थियों की तैयारी को लेकर कई तरह की रणनीति बनायी गयी है. कमजोर परीक्षार्थी के लिए होगी विशेष कक्षामैट्रिक परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का आयोजन होगा, जो पढ़ाई में कमजोर होगा. मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की हुई जांच परीक्षा के परिणाम के आधार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं को चिन्हित करेंगे. पढ़ाई में कमजोर वैसे छात्र-छात्राओं के लिए ही मैट्रिक परीक्षा से पूर्व विशेष कक्षा का आयोजन कर पाठ्यक्रम को पूरा कराया जायेगा. हर सप्ताह होगी जांचविशेष कक्षा के दौरान हर सप्ताह छात्र-छात्राओं का टेस्ट लिया जायेगा ताकि परीक्षा से पूर्व उसकी तैयारी हो सके. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के आधार पर मॉडल प्रश्न-पत्र तैयार किया गया है. छात्र-छात्राओं के टेस्ट में उस मॉडल प्रश्न पत्र का उपयोग किया जायेगा. मॉडल प्रश्न पत्र बीएसइबी के वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभिभावक-शिक्षक के साथ होगी मीटिंगप्रधान सचिव के आदेश के अनुसार सेंट-अप परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं के अभिभावक व शिक्षक की मीटिंग भी होगी. मीटिंग में अभिभावकों से छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया जायेगा. अभिभावक मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्रा को परीक्षा के तैयारी के लिए दबाव बनायेंगे. मीटिंग में ऐसे मुद्दों पर विशेष फोकस करेंगे. छात्र-छात्रा का ई-मेल व मोबाइल नंबर जरूरीइस बार मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं का ई-मेल व मोबाइल नंबर भी एकत्रित किया जायेगा. विभागीय आदेश के अनुसार परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र भेजने, परीक्षा की तैयारी के लिए विशेषज्ञों द्वारा तैयार किये गये पुनरावृत्ति नोट्स उपलब्ध कराने व परीक्षा का अंक-पत्र भेजने आदि में ई-मेल व मोबाइल नंबर का उपयोग किया जायेगा. इसलिए परीक्षार्थी का ई-मेल व मोबाइल नंबर जरूरी है. परीक्षार्थी को मिलेगा रिविजन नोट्सपहली बार शिक्षा विभाग ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को रिविजन नोट्स उपलब्ध कराने की तैयारी की है. विभागीय आदेश के अनुसार बिहार विद्यालय समिति व राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने संयुक्त रूप से विशेषज्ञ शिक्षक के माध्यम से रिविजन नोट्स (पुनरावृत्ति नोट्स) तैयार कराया गया. यह नोट्स बीएसइबी व एससीइआरटी की वेबसाइट से छात्र-छात्राओं को उपलब्ध हो सकेगी. डीइओ व डीपीओ करें अनुश्रवणविशेष कक्षा का आयोजन सहित मैट्रिक परीक्षार्थी को लेकर जारी इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आरएमएसए) को दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि डीइओ व डीपीओ नियमित विद्यालयों का अनुश्रवण करेंगे तथा विशेष कक्षा का आयोजन करायेंगे. जिले के 30 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभशिक्षा विभाग के इस नई पहल से कटिहार जिले के करीब 30 हजार वैसे छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जो इस बार मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इस नये आदेश को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. आगामी 23 दिसंबर को डीइओ ने जिले के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी है. कहते हैं डीइओजिला शिखा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि शुक्रवार को विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश जारी किया है. आगामी 23 दिसंबर को उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा होगी.
BREAKING NEWS
मैट्रिक परीक्षा 2016 – परीक्षार्थी को विभाग उपलब्ध करायेगा नोट्स
मैट्रिक परीक्षा 2016 – परीक्षार्थी को विभाग उपलब्ध करायेगा नोट्स- कदाचार रोकने को लेकर शिक्षा विभाग की नई कवायद प्रतिनिधि, कटिहारराज्य सरकार ने मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रणनीति बनायी है. मैट्रिक परीक्षा 2016 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को न केवल पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए विशेष कक्षा आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement