28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों को छह माह से मानदेय नहीं

निगम कर्मियों को छह माह से मानदेय नहींकटिहार . नगर निगम में विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों को विगत छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण कर्मियों की स्थिति भूखों मरने की नौबत आ गयी है. ये कोमेक्स कंप्यूटर छपरा एवं आइडिया दरभंगा की एजेंसी के कुल ग्यारह कर्मी कटिहार […]

निगम कर्मियों को छह माह से मानदेय नहींकटिहार . नगर निगम में विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों को विगत छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण कर्मियों की स्थिति भूखों मरने की नौबत आ गयी है. ये कोमेक्स कंप्यूटर छपरा एवं आइडिया दरभंगा की एजेंसी के कुल ग्यारह कर्मी कटिहार जिला के बाहर के हैं. जिसके कारण आवास, भोजन आदि की गंभीर समस्या से पैसे के अभाव में जीवन संकटमय बना हुआ है. जबकि इनका अनुबंध अवधि भी किसी की समाप्त हो गयी है और किसी का समाप्त होने वाला है. इन ग्यारह कर्मियों में जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार, आइ सहायक विरल विहंगम, आइटी एक्सपर्ट कृष्ण भूषण, सिविल इंजीनियर अभिषेक कुमार एवं अमित कुमार, लेखापाल अमरदीप कुमार एवं रितेश कुमार चौधरी, जूनियर इंजीनियर दिपेश कुमार, कैपिसिटी बिल्डिंग नीतू मिश्रा, मेकनिकल इंजीनियर विपीन कुमार, टाउन प्लानर साहेब राम आदि शामिल हैं. जबकि नगर आयुक्त द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव एवं एजेंसियों को पत्र भेज कर इन कर्मियों की अवधि विस्तार एवं बकाये मानदेय भुगतान की मांग पत्रांक 2005 दिनांक 05 दिसंबर 2015 को की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें