28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डाल कर स्टेशन तक आवागमन करते हैं यात्री

जान जोखिम में डाल कर स्टेशन तक आवागमन करते हैं यात्री फोटो संख्या-33,34 कैप्सन-जान जोखिम में डालकर इसी तरह आते-जाते हैं लोग प्रतिनिधि, कुरसेलारेल स्टेशन कुरसेला का उपरी पुल अयोध्यागंज बाजार के संपर्क पथ जुड़े नहीं होने के कारण यात्रियों को विषम कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. यात्री जान जोखिम में डाल कर रेल […]

जान जोखिम में डाल कर स्टेशन तक आवागमन करते हैं यात्री फोटो संख्या-33,34 कैप्सन-जान जोखिम में डालकर इसी तरह आते-जाते हैं लोग प्रतिनिधि, कुरसेलारेल स्टेशन कुरसेला का उपरी पुल अयोध्यागंज बाजार के संपर्क पथ जुड़े नहीं होने के कारण यात्रियों को विषम कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है. यात्री जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन पार कर संपर्क पथ तक पहुंचने को विवश बने रहते हैं. उपरी पुल मुख्य स्टेशन से दूसरे प्लेटफार्म तक सीमित है. दूसरे रेल प्लेटफार्म के बाद एक और रेल लाइन बिछी है. मुख्य बाजार के संपर्क पथ तक पहुंचने के लिए इस रेल लाइन को पार करना आवश्यक होता है. इस रेल लाइन पर अक्सर माल गाड़ियां लगी रहती है. जिसे पार कर आगे बढ़ना दुष्कर व खतरों भरा होता है. महिलाओं और बच्चों के लिए यह स्थितियां विषम बन जाती है. रेल लाइन के खाली रहने पर भी ट्रेनों के आवागमन खतरों का भय बना रहता है. माना जाता है कि स्टेशन के उपरी पुल के निर्माण में यात्री सुरक्षा सुविधा की अनदेखी की गयी है. स्थानीय दैनिक यात्रियों राजनीतिक सामाजिक लोगों द्वारा इस दिशा में कई बार डीआरएम सहित रेल के आला अधिकारियों को उपरी पुल का विस्तार कर संपर्क पथ से जोड़ने की मांग की गयी है. बावजूद उपरी पुल विस्तार का कार्य अधर अटका हुआ है. बरसात के मौसम में बाजार की तरफ स्टेशन से नीचे उतरने में भारी फिसलन हो जाती है. जिससे अब तक कई यात्री गिर कर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. रेल यात्रियों के स्टेशन से आवागमन में कई तरह की असुविधाएं व्याप्त है. यह स्टेशन रेल यात्रा के लिए लाखों की आबादी के लिए अहम है. क्षेत्र के आबादी के साथ समेली, फलका व सीमावर्ती प्रखंड रूपौली क्षेत्र के लोग इस रेल स्टेशन के माध्यम से यात्रा करते हैं. माल भाड़ा व टिकट से करोड़ों का राजस्व प्राप्त करने वाला कुरसेला रेल स्टेशन यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में कई माइनों में पिछड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें