कटिहार : सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में बुधवार को कटिहार स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान के तहत 223 लोगों को पकड़ा गया, जिससे जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया. इसमें डब्लूटी केतहत 100, आइटी 22, यूबीडब्लू 90 अन्य में तीन लोगों को पकड़ा और बतौर जुर्माना राशि 47762 रुपये वसूला गया.
इस अभियान में एसीएम प्रथम एवं द्वितीय क्रमश: बीबी गिरी, विश्वजीत दास, सीटीटीइ पांच, सीएमआइ पांच, टीटीइ 25, टीसी सात व आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी सहित 21 जवान शामिल थे. टिकट चेकिंग अभियान से जहां बिना टिकट चलने वालों में हड़कंप मच गया. वहीं लोग टिकट खरीद कर यात्रा करने को मजबूर हुए. जबकि दिसंबर माह में टिकट चेकिंग अभियान की रफ्तार बढ़ाये जाने से रेलवे राजस्व की वृद्धि हो रही है.