खाद बीज के बढ़ते दाम से किसान हताश प्रतिनिधि, कुरसेला खाद, बीज के बढ़ते मूल्यों से कृषक रबी की खेती को लेकर हताश है. आर्थिक रूप से लचर किसानो के लिए समय पर रबी की बुआई कर पाना कठिन साबित हो रहा है. खेती पर पूर्व की तुलना में इस साल खाद, बीज जोत के कीमतों में वृद्धि से रबी बुआई पर लागत खर्च बढ़ गये है. बाजार में खाद बीजों के मूल्यों में वृद्धि से किसानों के हौसले टूटते जा रहे है. परिक्षेत्र में बड़े पैमाने पर रबी खेती के रूप में मक्का खेती की जाती है. जिसके कृषि पर लागत खर्च अधिक होते है. किसानों का कहना है कि खाद बीज जोत सिंचाई में लागत पूंजी के बढ़ने से खेती कार्य आसान नहींं रह गया है. कृषि पर फायदे की गुंजाइस कम हो गयी है. डीजल खाद बीज के मूल्यों पर कोई नियत्रंण नहीं रह गया है. मजदूरों की कर्मी पड़ रही है. कृषि का कार्य किसानों के लिए दुष्कर होता जा रहा है. मक्का खेती क खर्च बीस से लेकर पच्चीस हजार तक पहुंच गया है. खेती से लाभान्वित होने के बजाय घाटे की आशंका बढ़ती जा रही है. क्षेत्र के किसान मक्का की खेती को नगदी फसल के रूप में करते है. इस कृषि पर किसानों को लाभ का अधिक भरोसा होता है. बाजार में कृषि समानो की बिक्री पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. फलस्वरूप खाद बीज कीटनाशक दवाईयों के मूल्यों में प्रतिदिन इजाफा बना हुआ है. सरकारी स्तर पर कृषि के लिए बैंको से कर्ज लेना आसान नहीं होता है. कागजी प्रक्रियाओं और संबंधित स्थानीय कार्यालयों का चक्कर लगा कर किसान दूसरे माध्यमों से कर्ज का जुगाड़ कर खेती के लागत पूंजी की व्यवस्था करते है. कृषि के लिए मौजूद समस्यायें किसानों के लिए परेशानी का आलम बना हुआ है. गेहूं खेती से विमुख किसान रबी खेती के रूप में गेहुं की खेती से किसान विमुख होते जा रहे हैं. क्षेत्र के किसान गेहूं की खेती को घाटे की खेती मानते है. कृषक वर्ग मक्का, तम्बाकु आलू आदि की खेती प्रमुखता से करते है. परिक्षेत्र में औसत रूप से मक्का की खेती होने से गेहुं खेती का पैदावार नगण्य बना रहता है, जिससे क्षेत्र में गेहुं की किल्लते बढ जाती है. कृषकों को मानना है कि गेहूं खेती से लागत पूंजी और मेहनत का निकल पाना नामुकिन हो जाता है. उसके बजाये मक्का, तंबाकू, आलू, आदि कृषि नगदी फसल के रूप में क मोवेश फायदे दे जाते है. नतीजतन कृषकों ने गेहुं खेती को छोड़ मक्का आदि कृषि को नगदी फसलों के रूप में बढ़वा दिया है.
BREAKING NEWS
खाद बीज के बढ़ते दाम से किसान हताश
खाद बीज के बढ़ते दाम से किसान हताश प्रतिनिधि, कुरसेला खाद, बीज के बढ़ते मूल्यों से कृषक रबी की खेती को लेकर हताश है. आर्थिक रूप से लचर किसानो के लिए समय पर रबी की बुआई कर पाना कठिन साबित हो रहा है. खेती पर पूर्व की तुलना में इस साल खाद, बीज जोत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement