बरारी : खालसा पंथ के नौवीं पातशाही हिंद के चादर साहब गुरु तेगबहादुर जी महाराज का महान शहीदी गुरुपर्व के मध्य दिन मंगलवार को आदि गुरुग्रंथ साहिब जी की शोभा यात्रा पंज प्यारों की अगुवाई निकाली गयी. इसमें बरारी मुख्यालय का भ्रमण कर जो बोले सो निहाल सत्श्री अकाल के जयघोष से गुंजायमान हुआ.
गुरु तेगबहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में तीन दिवसीय शहीदी गुरुपर्व की 340 वीं वर्षगांठ पर केसरिया वस्त्र धारण हाथ में नंगी तलवार लिए पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की शोभा यात्रा गुरुद्वारा साहिब से निकल कर शहर के विभिन्न चौराहे होते हुए गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में समाप्त हो गयी. स्थानीय प्रशासन बरारी थाना विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सजग थी. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी शोभा यात्रा में साथ चल रही थी.