कटिहार : इन दिनों बढ़ते ठंड के प्रकोप से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले शुक्रवार से लगातार कोहरे व ठंड के कारण लोगों को जहां एक ओर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अपने जरूरी काम को निबटाना भी भारी लग रहा है. पिछले तीन दिनों से सुबह […]
कटिहार : इन दिनों बढ़ते ठंड के प्रकोप से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले शुक्रवार से लगातार कोहरे व ठंड के कारण लोगों को जहां एक ओर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अपने जरूरी काम को निबटाना भी भारी लग रहा है. पिछले तीन दिनों से सुबह से लेकर दोपहर के बारह बजे तक कोहरे का कहर जारी है,
वहीं दिन भर हल्की-हल्की हवा चलने से ठंड भी प्रभावित कर रहा है. लोग अपने जरूरी कार्य के निबटाने के कारण ही घरों से निकल रहे हैं, नहीं तो पूरा समय घर में ही दे रहे हैं. इस ठंड की मार सबसे ज्यादा बच्चे, बूढ़े व मजदूर तबके झेल रहे हैं.
अलाव की नहीं हुई व्यवस्था
जिले में अलाव की कही व्यवस्था नहीं हुई है. जिसके कारण खासकर गरीब व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दिशा में नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
मटन-चिकन की बढ़ी डिमांड
जिस तरह ठंड में बढ़ोतरी हो रही है उसे देखते हुए लगता है कि इस बार ठंड कहर बरपायेगी. इस बीच चिकन, मटन व अंडे की बिक्री में इजाफा हो गया है. अंडे की दुकानें तो हर चोक-चौराहे पर खुल गयी है. लोग गर्म खाने का सेवन अधिक कर रहे हैं. इसके अलावा गर्म कपड़ों की बिक्री में भी तेजी आ गयी है.
इन बातों पर दें ध्यान
प्रभात खबर की ओर से अपील कर रहे हैं कि कुहासे में जब भी आप वाहन लेकर सड़कों पर निकले तो फॉग लाइट का इस्तेमाल करें. साथ ही जरूरी काम हो तब ही घर से बाहर निकलें. वहीं बाइक चालक पूरे शरीर को कपड़ों से ढक कर ही बाइक चलायें ताकि ठंड से बचा जा सके. इन कुछ बातों पर ध्यान देने से ठंड की मार व दुर्घटना से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है.
बढ़ जाती है सड़क दुर्घटना
सर्दी की रात में पड़ने वाले कुहासे में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्यीय मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है. लंबी लंबी दूरी की ट्रेने जब रफ्तार पकड़ लेती है और इन मार्गों पर कुछ दूर दिखायी देता और कुछ देर बाद तीन से चार फीट के बाद दिखायी देना बंद हो जाता है. इसलिए प्रयास करना चाहिए कि कुहासा समाप्त हो जाये तब सड़कों पर सफर तय करें.