कटिहार : शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जाम नहीं लगे इसके लिए जिला प्रशासन व नगर दोनों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं हो रही है. ऐसे में जिस तरह सड़कों पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले दो तीन वर्षों में शहर में जाम की समस्या विकराल हो जायेगी.
इस ओर नगर निगम प्रशासन को अभी से ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल हाल के चार पांच वर्षों में चार पहिया व दो पहिया वाहनों में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है. एक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2020 तक जितने वाहन अभी सड़कों पर चल रहे हैं उससे दो गुणा अधिक वाहन सड़कों पर आ जायेंगे.
ऐसे में सड़कों का चौड़ीकरण हुए बिना एक साथ इतने वाहनों का दवाब झेलने में सड़क सक्षम नहीं होगी. इसके अलावा शहर के बीचों-बीच बस स्टेंड के होने से भी शहर पर वाहनों का अतिरिक्त दवाब है. इस दवाब को शीघ्र ही निगम प्रशासन को कम करना होगा. अन्यथा आने वाले समय में सड़क पर पैदल चलना भी लोगों को परेशानी होगी.