कोढ़ा को अनुमंडल बनाने पर होगा काम कांग्रेस विधायक पूनम पासवान लोगों से हुई रू-ब-रू, बोलींफोटो नं. 36 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल विधायक पूनम पासवान, जिला अध्यक्ष प्रेम राय व अन्य.प्रतिनिधि, फलकाकोढ़ा विधायक पूनम पासवान पटना में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने विधानसभा कोढ़ा के फलका प्रखंड के लोगों से मिली. गुरुवार को फलका पहुंच कर सुश्री पासवान कई गांव का दौरा कर लोगों से रू-ब-रू हुई. उन्होंने भरसीया, मोरसंडा, दयाल, मधेली में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों ने मुझे वोट देकर विधानसभा भेजा है. कोढ़ा विधानसभा में विकास का की रफ्तार अब जोर पकड़ेगी. साथ ही कोढ़ा को अनुमंडल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगी. दलित की बेटी हूं, हमेशा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ों के लिए आवाज उठाने की बात कही. आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है. विकास करके आप के विश्वास पर खड़ी उतरूंगी. उन्होंने कहा कि अब बिहार मे विकास ही विकास होगा. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार, श्रीकांत मंडल, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम, कांग्रेस के मो आजाद, मो रईसुद्दीन, मो अकीम, किरण कुमारी, जदयू के मो शमशेर आलम, विवेकानंद पटेल, उमा पटेल, जियाउल हक, महागठबंधन के मो बबलू, मो जेगम, शंभू साह, नुरूल हक, उपप्रमुख मो अम्मान, मो मस्से उदीन, अनिल यादव, अनिसूर्रहमान, युगल यादव, मो मुबारक आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कोढ़ा को अनुमंडल बनाने पर होगा काम
कोढ़ा को अनुमंडल बनाने पर होगा काम कांग्रेस विधायक पूनम पासवान लोगों से हुई रू-ब-रू, बोलींफोटो नं. 36 कैप्सन-कार्यक्रम में शामिल विधायक पूनम पासवान, जिला अध्यक्ष प्रेम राय व अन्य.प्रतिनिधि, फलकाकोढ़ा विधायक पूनम पासवान पटना में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने विधानसभा कोढ़ा के फलका प्रखंड के लोगों से मिली. गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement