कुहासे से सड़कों पर वाहन की थमी रफ्तारफोटो संख्या-1 कैप्सन-कुहासे के बीच सड़क पर रेंगते वाहन.प्रतिनिधि, कटिहारघने कोहरे की मार से रेलवे ट्रैक ही नहीं सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार थम चुकी है. मंगलवार की रात्रि कोहरे के बीच कटिहार, सोनैली, सालमारी, बारसोई आजमनगर रेलवे स्टेशन तक का जायजा लिया गया. जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेने रेंगती नजर आयी. वहीं सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में अच्छा खासा असर पड़ा है. सड़कों पर कुहासे की चादर इतनी मोटी हो रही है कि वाहनों के लाइट काम नहीं कर रहा है. 10 फीट की दूरी पर कुछ नहीं दिख रहा है. रेलवे ट्रैक पर ट्रेने कब पास आ जा रही है, पता ही नहीं चल पा रहा है. ठंड के बीच सड़कों पर वाहन चलाने समय हाथ-पांव ठिठुरने लगते हैं. कोहरे की चादरों पर लिपटी धूल की परत व गाड़ियों से निकलने वाला विषैला धुआं कहीं जानलेवा नहीं बन जाये. वाहन चालक बताते हैं कि कोहरे के बीच वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. -वाहन चलाते समय बरते सावधानीघने कुहासे की बीच वाहनों के परिचालन में खास तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इसमें थोड़ी सी असावधानी महंगी पड़ सकती है. वाहन चालकों को सबसे पहले तो घने कुहासे में वाहन चलाने से बचना चाहिए. यदि बहुत जरूरी हो तो शरीर पर गर्म कपड़े के साथ हेलमेट, हाथ में दस्ताना, पैर में जूता जरूर पहनें. इसके साथ ही अपने साइड से चलें, धीमा चलें. चूंकि घने कोहरे की वजह से सामने से आ रहे वाहनों पर हमारी नजर नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में सावधानी बरतना आवश्यक है.
BREAKING NEWS
कुहासे से सड़कों पर वाहन की थमी रफ्तार
कुहासे से सड़कों पर वाहन की थमी रफ्तारफोटो संख्या-1 कैप्सन-कुहासे के बीच सड़क पर रेंगते वाहन.प्रतिनिधि, कटिहारघने कोहरे की मार से रेलवे ट्रैक ही नहीं सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार थम चुकी है. मंगलवार की रात्रि कोहरे के बीच कटिहार, सोनैली, सालमारी, बारसोई आजमनगर रेलवे स्टेशन तक का जायजा लिया गया. जहां रेलवे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement