ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत -कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच-31पर घटी घटनाप्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच-31 पर मंगलवार मध्य रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि लगभग दो बजे कोढ़ा थाना के अवर निरीक्षक रामदयाल साह रात्रि गश्ती के दौरान घटनास्थल पर से शव को कोढ़ा थाना लाये. बुधवार सुबह शव की पहचान के लिए आस-पड़ोस के गांव में सूचना दी गयी. घटना को लेकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देख ऐसा लगता है कि सड़क पार करने के दौरान युवक को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार कर फरार हो गया है एवं मृतक विगत कई दिनों से आस-पड़ोस में भीख मांग कर गुजर-बसर करता था. शव के पहचान के लिए लोगों से संपर्क किया जा रहा है तथा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया है तथा इस संबंध में कोढ़ा में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा तथा शव के पहचान के लिए मृतक का शव कोढ़ा थाना में दो दिनों तक रखा जायेगा.
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत -कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच-31पर घटी घटनाप्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच-31 पर मंगलवार मध्य रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि लगभग दो बजे कोढ़ा थाना के अवर निरीक्षक रामदयाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement