मदरसा शिक्षक की बहाली में व्यापक अनियमिता, दो परिवार के छह शिक्षक हुए बहाल प्रतिनिधि, कटिहार, मदरसा बनात जुलेखा सोनवर्षा कोढ़ा व मदरसा अजिजिया मोहना चांदपुर प्रखंड बरारी में मदरसा शिक्षक की बहाली में व्यापक रूप से अनियमितता बरती गयी है. उक्त संदर्भ में दोनों प्रखंड से पांच दर्जन से भी अधिक लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन डीपीओ कार्यालय, डीईओ कार्यालय,अध्यक्ष महिला आयोग, अध्यक्ष सचिव मदरसा बोर्ड, प्रधान सचिव शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री बिहार सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार को मदरसा शिक्षक बहाली में अनियमितता को लेकर प्रतिलिपि प्रेषित किया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में उच्चस्तरीय जांच कर मदरसा का स्थानीय लोगों के द्वारा सार्वजनिक रूप से कमेटी का गठन तथा विज्ञापन व पदाधिकारी व कमेटी के नेतृत्व में मदरसा शिक्षक की बहाली हो. दो परिवार के छह शिक्षक हैं बहाल————————-ग्रामीणों में मो मुर्तजा, नजमुक्त हक, रहमान, आरिफ हुसैन, नासीर, शेफ अली, जमीर हुसैन, नसीम हुसैलन, आरिफ आलम, कादिर आजमी,अफसार, अतिकुल, रूकसान,इकबाल, मो हबीब, हैदर अली, आजाद अली सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि मदरसातुल बनात जुलेखा सोनवर्षा कोढ़ा व बरारी के मदरसा अजिजिया मोहना चांदपुर के मदरसा में दो परिवार से छह शिक्षकों की बहाली की गयी है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षा माफिया ने जमीन दाता के नाम पर मदरसा का नाम खुद के नाम पर रख लिया साथ ही निक्षीरता का लाभ उठाते हुए गुपचुप तरीके से मदरसा शिक्षक का बहाली करवा लिया. महिलाओं के जगह पुरूषो को किया बहाल——————————ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मदरसा शिक्षक की बहाली में कमेटी का अहम योगदान रहता है लेकिन इन मदरसा में बहाली के समय कमेटी से किसी प्रकार का सलाह परामर्श नहीं लिया गया. गुपचुप तरीकों से मदरसा में शिक्षक की बहाली कर ली गयी. मदरसा में बालिकों की संख्या काफी रहती है. जिस कारण शिक्षिकाओं की बहाली होनी चाहिए लेकिन आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए दो परिवार के छह सदस्यों की बहाली इन मदरसों में कर दी गयी.
BREAKING NEWS
मदरसा शक्षिक की बहाली में व्यापक अनियमिता, दो परिवार के छह शक्षिक हुए बहाल
मदरसा शिक्षक की बहाली में व्यापक अनियमिता, दो परिवार के छह शिक्षक हुए बहाल प्रतिनिधि, कटिहार, मदरसा बनात जुलेखा सोनवर्षा कोढ़ा व मदरसा अजिजिया मोहना चांदपुर प्रखंड बरारी में मदरसा शिक्षक की बहाली में व्यापक रूप से अनियमितता बरती गयी है. उक्त संदर्भ में दोनों प्रखंड से पांच दर्जन से भी अधिक लोगों ने हस्ताक्षरित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement