कटाव से भयभीत हैं कई गांव के लोगफोटो नं. 39 कैप्सन-कटाव की स्थिति.प्रतिनिधि, कुरसेलाकटाव निरोधक कार्य प्रारंभ नहीं होने से क्षेत्र के लोग हताश हैं. नदी के कटाव के रुख से कई गांवों की आबादी भयभीत है. बचाव उपाय के आश्वासनों के बाद भी धरातल पर निरोधक कार्य शुरू नहीं हो सका है, जबकि गंगा नदी का कटाव लगातार गांवों की ओर बढ़ता जा रहा है, जिसने प्रभावित होने वाले आबादी के जनमानस की चिंताएं बढ़ा दी है. खेती-बारी गंगा में समाहित होने के बाद घर कटने का संकट उत्पन्न हो गया है. त्रिमोहनी संगम स्थल से गंगा नदी का कटाव विनाशक बना हुआ है, जिससे पत्थल टोला खेरिया, बालू टोला, तीनधरिया, निषाद टोला, कमलाकान्ही, गुमटी टोला आदि गांवों की तकरीबन तीस हजार की आबादी नदी के कटाव दायरे के करीब हो रहे हैं. विगत के तकरीबन पांच वर्षों से इन गांवों के कटाव से बचाव के भरोसे दिये जा रहे हैं. मुख्य अभियंता से लेकर राजनीतिक नेताओं द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद निरोधक कार्य के आश्वासन दिये जा चुके हैं. बावजूद बचाव उपाय शुरू करने को लेकर अड़चने बनी हुई है, जबकि स्थानीय स्तर पर राजनीतिक सामाजिक लोगों का शिष्टमंडल कई बार राज्य के मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री से मिल कर कटाव निरोधक कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांगे कर चुका है. जानकारी अनुसार गंगा नदी के कटाव रोकने के लिए प्रस्तावित निरोधक उपाय लगभग सात किलोमीटर के दायरे में होगी, जिनमें तटबंधों व स्परों के निर्माण कार्य किये जायेंगे. प्रस्तावित निरोधक कार्य पर करोड़ों के खर्च आने की संभावनाएं हैं. जिसके लिए राज्य सरकार के राशि आवंटन के साथ केंद्र सरकार से योजना पर राशि की आवश्यकता है. बताया जाता है कि प्रस्तावित निरोधक योजना को केंद्र सरकार के यहां मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है. कतिपय त्रुटियों व अन्य वजहों से भारत सरकार से योजना की स्वीकृति प्रदान नहीं हो सकी है. मामले में फंसे पेंच से विगत के वर्षों से निरोधक कार्य खटाई में पड़ा हुआ है. इधर, गंगा नदी का कटाव बढ़ कर गांवों के करीब पहुंच चुकी है, जिससे आबादी का एक बड़ा भाग कटाव खतरे से अस्तित्व संकट को लेकर सहमा हुआ है.
BREAKING NEWS
कटाव से भयभीत हैं कई गांव के लोग
कटाव से भयभीत हैं कई गांव के लोगफोटो नं. 39 कैप्सन-कटाव की स्थिति.प्रतिनिधि, कुरसेलाकटाव निरोधक कार्य प्रारंभ नहीं होने से क्षेत्र के लोग हताश हैं. नदी के कटाव के रुख से कई गांवों की आबादी भयभीत है. बचाव उपाय के आश्वासनों के बाद भी धरातल पर निरोधक कार्य शुरू नहीं हो सका है, जबकि गंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement