मनिहारीवासियों में खुशी की लहर फोटो नं. 50 से 71 मनिहारी व साहेबगंज के बीच पूल निर्माण के लिए ई-टेंडर होने पर आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण का इ-टेंडर होने से मनिहारीवासियों में खुशी का माहौल है. देश की आजादी के बाद से ही मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण की मांग समय-समय पर उठती थी. चुनाव के समय भी मुद्दा उठता था. बिहार और झारखंड के विकास के लिए यह पुल काफी जरूरी था. गंगा पुल का इ-टेंडर होने से पुल निर्माण का शिलान्यास जल्द जनवरी माह में होने की उम्मीद है. मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण होने से दोनों राज्य बिहार-झारखंड के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह पुल निर्माण को लेकर काफी प्रयासरत थे. पुल निर्माण का इ-टेंडर होने से मनिहारीवासियों को अब पुल निर्माण शुरू होने की आस जगी है. -कहते हैं विधायकमनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण का इ-टेंडर होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा में कई बार गैर सरकारी संकल्प के तहत पुल निर्माण का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि पुल निर्माण काफी जरूरी था. इससे बिहार के कई जिले सहित मनिहारीवासियों को फायदा होगा. बिहार और झारखंड के बीच व्यापारिक रिश्ते सुधरेंगे. पुल निर्माण होने से बिहार और झारखंड दोनों राज्य के व्यापारियों को फायदा होगा. -कहते हैं मनिहारीवासीमनिहारी नगर निवासी रवींद्र यादव ने पुल निर्माण का टेंडर होने पर खुशी जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए काफी जरूरी है. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पुल निर्माण के जल्द होने की सूचना पर खुशी का ठिकाना नहीं है. मनिहारीवासियों के लिए झारखंड-साहेबगंज जाने के लिए एकमात्र साधन गंगा पुल ही है. नगरवासी रतन ओझा ने बताया कि पुल के निर्माण होने से बिहार और झारखंड में व्यापार बढ़ेगा. जदयू नेता गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा पुल निर्माण काफी जरूरी था. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को धन्यवाद दिया है. हारूण रशीद ने कहा कि यह पुल अत्यंत जरूरी था. पुल के निर्माण होने पर यात्रियों को परेशानी नहीं होगी. भाजपा नेता अभय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण की राशि पहले ही आवंटित कर दी थी. नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने कहा कि पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार बधाई के पात्र हैं. समिति पुल निर्माण के लिए कई बार आवाज उठा चुकी है. गुड्डू चौधरी ने पुल निर्माण जल्द शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई प्रधानमंत्री को दी है. भाजपा नेता कैलाश सिंह ने गंगा पुल निर्माण का ई-टेंडर होने पर प्रशंसा व्यक्त की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बधाई दी है. गुड्डू चौरसिया ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह पुल काफी जरूरी था. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पुल निर्माण होने से मनिहारी वासियों को बहुत फायदा होगा. किसी भी समय साहेबगंज का सफर कर सकते हैं. पंकज गुप्ता ने कहा कि जल्द मनिहारी-साहेबगंज गंगा पुल निर्माण होने से बिहार और झारखंड के बीच रिश्ता मजबूत होगा. डॉ सकील अंसारी ने कहा कि यह पुल बिहार और झारखंड के व्यवसायियों के लिए काफी जरूरी है. नवाबगंज निवासी अमरदीप सिंह ने कहा कि पुल निर्माण जल्द शुरू होने की सूचना पर मैं काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि मनिहारी वासियों की बहुत लंबी मांग जल्द पूरी होने वाली है. अनिल चौधरी ने कहा कि पुल निर्माण होने से व्यापारियों को काफी लाभ होगा. इसके लिए केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार बधाई के पात्र हैं. पंकज अग्रवाल ने कहा कि मनिहारी-साहेबगंज गंगा पुल निर्माण की काफी आवश्यकता थी. उन्होंने खुशी जाहिर की है. गौरव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुल निर्माण का टेंडर निकाल कर मनिहारीवासियों के सपनों को सरकार करने का काम किया है. आशुतोष पोद्दार उर्फ मोनू ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को बधाई दी है. शंकर चौरसिया ने भी मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण का इ-टेंडर होने पर खुशी व्यक्त की है. बिहार व झारखंड के लोगों की बहुत बड़ी मांग थी. मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण होने से दोनों राज्यों को फायदा होगा.
BREAKING NEWS
मनिहारीवासियों में खुशी की लहर
मनिहारीवासियों में खुशी की लहर फोटो नं. 50 से 71 मनिहारी व साहेबगंज के बीच पूल निर्माण के लिए ई-टेंडर होने पर आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, मनिहारीमनिहारी-साहेबगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण का इ-टेंडर होने से मनिहारीवासियों में खुशी का माहौल है. देश की आजादी के बाद से ही मनिहारी-साहेबगंज पुल निर्माण की मांग समय-समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement