24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांड़ के आतंक से दहशत

सांड़ के आतंक से दहशत-दर्जनों लोग को मार कर किया जख्मी फोटो संख्या-35, 36 कैप्सन-सड़क पर विचरण करता सांड़. फलका. एक पागल सांड़ के आतंक से फलका वासी परेशान है. कुछ दिनों के भीतर सांड़ ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. सांड़ के मार से जख्मी पकड़िया […]

सांड़ के आतंक से दहशत-दर्जनों लोग को मार कर किया जख्मी फोटो संख्या-35, 36 कैप्सन-सड़क पर विचरण करता सांड़. फलका. एक पागल सांड़ के आतंक से फलका वासी परेशान है. कुछ दिनों के भीतर सांड़ ने दो दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. सांड़ के मार से जख्मी पकड़िया महादलित टोला निवासी मुंशी ऋषि (45) की पिछले दिनों ईलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि फलका पीएचसी के कर्मी अमरेंद्र झा उम्र 50 वर्ष सहित आधा दर्जन लोग अभी तक अस्पताल में इलाजरत हैं. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप नहर विभाग के सेवानृवित कर्मी रामेश्वर यादव उम्र 60 वर्ष को सांड़ ने पटक-पटक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. सांड़ के आतंक से सबसे ज्यादा फलका के दो पंचायत गोविंदपुर और सोहथा दक्षिण पंचायत के लोग हैं. मामले में गोविंदपुर पंचायत के मुखिया मधु देवी ने बताया कि सांड़ के बारे में अंचल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा गया है. मामले में अंचलाधिकारी संजय कुमार सज्जन ने बताया कि इस बाबत वन विभाग को सूचना दे दी गयी है. बहरहाल अगर अविलंब पागल सांड़ को नहीं पकड़ा गया तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है. -स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चिंतासांड़ के आतंक से लोग इतने दहशत में आ गये हैं कि लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं. लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें