36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई अनुमंडल की कई सड़कें खतरनाक

बारसोई अनुमंडल की कई सड़कें खतरनाककटिहार. अनुमंडल क्षेत्र की कई सड़कें दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है. बलरामपुर से बारसोई बाजार, आबादपुर, बारसोई से आजमनगर प्रखंड मुख्यालय, मीनापुर, आजमनगर से गायघट्टा से सालमारी भाया भवानीपुर की सड़कें संभावित दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. तमाम सड़कें कहीं गड्ढे में तब्दील है, कहीं जर्जर पड़ा है, […]

बारसोई अनुमंडल की कई सड़कें खतरनाककटिहार. अनुमंडल क्षेत्र की कई सड़कें दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है. बलरामपुर से बारसोई बाजार, आबादपुर, बारसोई से आजमनगर प्रखंड मुख्यालय, मीनापुर, आजमनगर से गायघट्टा से सालमारी भाया भवानीपुर की सड़कें संभावित दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. तमाम सड़कें कहीं गड्ढे में तब्दील है, कहीं जर्जर पड़ा है, तो कहीं चौड़ीकरण का अभाव देखा जा रहा है. सबसे खस्ता हालत सालमारी से आजमनगर के रास्ते गायघट्टा को जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क की है. मरम्मत को लेकर विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों द्वारा रोड जाम कर आवाज बुलंद की गयी थी. बावजूद मामला ढाक के तीन पात रहा. उक्त पथ आज भी ज्यों का त्यों पड़ा हुआ था. दमदमा ढाला के पास सड़कों के चट्टे उखड़ गये हैं. जबकि हालिया दिनों में संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा उक्त पथ का मरम्मत किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें