28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल वद्यिुतीकरण का कार्य अधूरा

रेल विद्युतीकरण का कार्य अधूरा फोटो- 7,8 कैप्सन-रेलवे विद्युतिकरण का कार्य अधूराप्रतिनिधि, कटिहाररेलवे ने 2016 में विद्युतीकरण कार्य को पूरा करते हुए विद्युत चालित ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसकी घोषणा अाधिकारिक तौर पर की गयी थी, लेकिन विद्युतीकरण कार्य धीमी गति से हो रहा है. ऐसे में लक्ष्य की प्राप्ति असंभव दिख […]

रेल विद्युतीकरण का कार्य अधूरा फोटो- 7,8 कैप्सन-रेलवे विद्युतिकरण का कार्य अधूराप्रतिनिधि, कटिहाररेलवे ने 2016 में विद्युतीकरण कार्य को पूरा करते हुए विद्युत चालित ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसकी घोषणा अाधिकारिक तौर पर की गयी थी, लेकिन विद्युतीकरण कार्य धीमी गति से हो रहा है. ऐसे में लक्ष्य की प्राप्ति असंभव दिख रही है. प्रभात खबर की टीम ने बुधवार को विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान मिला कि रेलवे यार्ड में रेल खंडो के बीच पोल आदि तो लगाया गया है, लेकिन तार बिछाने का काम अभी भी अधूरा है. वहीं कटिहार में बन रहा ग्रिड भी अधूरा है. रेलवे यार्ड आदि में महज पोल खड़ा कर छोड़ दिया गया है. हालांकि ट्रेक के विद्युतीकरण में विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों से जूझते हुए विद्युतीकरण का काम अवश्य किया जा रहा है. ग्रिड का कार्य अधूरागौशाला रेलवे गेट के पास रेलवे ग्रिड निर्माण का कार्य अभी तक अधूरा है. ग्रिड तक पावर पहुंचाने के लिए बनने वाले टावर एवं ट्रांसफरमर लगाने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है. इस कार्य को पूरा होने में समय लग सकता है. यार्ड में वायरिंग की स्थितिकटिहार स्थित यार्ड क्षेेत्र में विद्युत पोल तो खड़ा किया गया है, लेकिन वायरिंग नहीं हुई है. भले ही मेन ट्रेक के विद्युतीकरण में शीघ्रता दिखायी जाये, लेकिन पूरी तरह यार्ड के ट्रेकों के विद्युतीकरण में महीनों समय लग सकता है. विद्युत ट्रेन चलाने के लिए तंत्रअभी तो केवल विद्युतीकरण का कार्य ही किया जा रहा है, लेकिन विद्युत ट्रेन चलाने के लिए आवश्यक तंत्र यानी कार्यालय, कर्मियों के लिए रेलवे क्वार्टर आदि की आवश्यकता पड़ेगी. इस दिशा में पहल शुरू तो हुई है, लेकिन धीमी गति से कार्य किये जाने के कारण लक्ष्य को पूरा करना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. कहते हैं डीइइस मामले में विद्युतीकरण परियोजना से डिविजनल इंजीनियर एसके शर्मा बताते हैं कि वे यहां हाल ही में ट्रांसफर होकर आये हैं. पूरी तरह से स्थिति से अवगत होने उपरांत ही सही स्थिति की जानकारी दे सकेंगे. वैसे ग्रिड स्टेशन के काम पूरा होने में तीन से चार माह का समय लग सकता है. टावर का काम पूरा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें