व्यवस्था में लायें सुधार: डीएमविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के औचक निरीक्षण से हड़कंप फोटो- 1 कैप्सन-डीएम आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते प्रतिनिधि, कटिहार जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र व निर्माणाधीन पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, सोनापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिनोदपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिघरी, आदर्श मध्य विद्यालय खेरिया का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय के अभिलेखों की जांच भी की. नामांकित बच्चों की तुलना में उपस्थिति कम होने पर डीएम ने शिक्षकों को कई निर्देश दिये. उपस्थिति पंजी के अनुसार भी बच्चों की कम उपस्थिति पर डीएम ने शिक्षकों को फटकार लगायी तथा व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. हालांकि डीएम ने एमडीएम के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताया. डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र हरिहरपुर, बिनोदपुर व दिघरी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेविका को व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया. डीएम ने बिनोदपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया. डीएम के औचक निरीक्षण से शिक्षकों व सेविकाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता शंकर रमण, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राम सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
व्यवस्था में लायें सुधार: डीएम
व्यवस्था में लायें सुधार: डीएमविद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के औचक निरीक्षण से हड़कंप फोटो- 1 कैप्सन-डीएम आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते प्रतिनिधि, कटिहार जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र व निर्माणाधीन पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, सोनापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिनोदपुर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement