गर्भवती महिलाओं को एचआइवी जांच कराने पर जोरविश्व एड्स दिवस. जिले में अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुए कार्यक्रम जिले में तीन हजार लोग एचआवी पीड़ितफोटो नं. 1 कैप्सन, रैली को हरी झंडी दिखाते सीएस व अन्य, 1 ए . एएनएम सभागार में प्रतिनिधि, कटिहारविश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल कटिहार से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को रवाना सीएस डॉ श्याम चंद्र झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकल कर शहीद चौक होते हुए बिनोदपुर, कालीबाड़ी होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंचा. इसमें एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. वहीं सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. कार्यशाला में काउंसेलर मिथिलेश कुमार ने बताया कि जिले में लगभग तीन हजार लोग ग्रसित हैं, जिनकी माली हालत दयनीय है. एआरटी लेने वाले लोगों को शताब्दी योजना के तहत 1500 रुपया दिया जाता है एवं संक्रमित के बच्चे 06 से 12 वर्ष 900 रुपया तथा 12 से 18 वर्ष के बच्चें को 1000 रुपया प्रत्येक महीना परवरिश योजना के तहत दिया जाता है. आभा कुमारी काउंसेलर ने गर्भवती महिलाओं को बढ़-चढ़ कर एचआइवी जांच कराने के लिए आग्रह किया. कार्यक्रम में सीएससी, वेलफेयर इंडिया, हेल्थ लाइन, एएनएम, आइसीटीसी, केएनपीटी, पी-2 एचआइवी नेटवर्क के महिला व पुरुषों का भरपुर योगदान रहा. इस अवसर पर डीपीएम शोनिक प्रकाश, दिनेश कुशवाहा, डॉ डीएन पोद्दार, डॉ आर सुमन, कैशर, साहाबीर, कविंद्र कुमार, रविशंकर झा, विक्की, हेल्थ लाइन में नारायण विश्वास, प्रितेश कुमार पिंटू, नीतू, बलराम, अशोक, वेलफेयर इंडिया के चंदन झा, समाधान के चंदन श्रीवास्तव, चंदन पाठक, मीशु कुमारी, भीम लाल यादव, पूनम देवी, सावन अख्तर, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गर्भवती महिलाओं को एचआइवी जांच कराने पर जोर
गर्भवती महिलाओं को एचआइवी जांच कराने पर जोरविश्व एड्स दिवस. जिले में अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुए कार्यक्रम जिले में तीन हजार लोग एचआवी पीड़ितफोटो नं. 1 कैप्सन, रैली को हरी झंडी दिखाते सीएस व अन्य, 1 ए . एएनएम सभागार में प्रतिनिधि, कटिहारविश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल कटिहार से जागरूकता रैली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement