36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे भाई को पीट कर मार डाला

छोटे भाई को पीट कर मार डालाकोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार की घटनाजमीन विवाद में दिया गया वारदात को अंजाममामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरारफोटो नं. 30 कैप्सन-रोते बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)भूमि विवाद के एक मामले में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी […]

छोटे भाई को पीट कर मार डालाकोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार की घटनाजमीन विवाद में दिया गया वारदात को अंजाममामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरारफोटो नं. 30 कैप्सन-रोते बिलखते परिजन.प्रतिनिधि, कोढ़ा (कटिहार)भूमि विवाद के एक मामले में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये हैं. घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार की है. लाठी-डंडे से जम कर की पिटाईरविवार देर रात गेड़ाबाड़ी बाजार में दो भाइयों दिलीप पोद्दार व रंजन पोद्दार के बीच भूमि को लेकर विवाद हुआ. दोनों के परिवारवालों के बीच लाठी-डंडा से मारपीट शुरू हो गयी. दिलीप पोद्दार पक्ष के लोगों ने रंजन पोद्दार पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से जम कर पिटाई कर दी, इसमें रंजन पोद्दार गंभीर रूप से घायल हो गये. परिवार के लोगों ने गंभीर अवस्था में रंजन पोद्दार उर्फ बुच्चन को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया व प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुन: घर लेकर चले गये और उसकी मौत हो गयी. पत्नी के बयान पर मामला दर्जघटना की सूचना पाकर कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह दल-बल के साथ रंजीत पोद्दार के घर पहुंचे. मृतक की पत्नी माला देवी के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में दीपक पोद्दार व जितेंद्र पोद्दार पर मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष ने दीपक पोद्दार व जितेंद्र पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दिया. मृतक को पत्नी सहित दो पुत्र व दो पुत्री हैं, जिसमें अजीत(16), प्रीति(12), दिपाली(10), रौशन(7) शामिल हैं. मृतक अपने परिवार का भरण-पोषण बाजार में लिट्टी की दुकान चला कर किया करता था. घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं कोढ़ा पुलिस द्वारा शव को पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें