स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन फोटो नं. 2 कैप्सन – जागरूकता कार्यशाला में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, कटिहारजिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सदर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राम लखन साह, बीडीओ किशोर कुणाल, समिति के प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख श्री साह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के कारण ग्रामीण जागरूकता हो रहे हैं और विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम का लाभ भी ले रहे हैं और इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से चलाना चाहिए. बीडीओ किशोर कुमार ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए विभाग की ओर से अनुदान दिया जाता है. ग्रामीण इसका लाभ उठावें. वहीं समन्वयक रंजन कुमार ने स्वच्छता अभियान पर बारीकी से लोगों को बताया. इस मौके पर मुखिया शिवनाथ मंडल, मुखिया प्रतिनिधि शशिकांत सिंह, अधिवक्ता जहांगीर उर्फ डब्ल्यू, जगरनाथ उरांव, संत कुमार, समिति मो इब्राहिम, खलिर्लूर रहमान, पिंटू कुमार साह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन फोटो नं. 2 कैप्सन – जागरूकता कार्यशाला में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, कटिहारजिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सदर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राम लखन साह, बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement