28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार: आधा दर्जन मवेशी व्यवसायियों से 10 लाख की लूट

(कटिहार) : कुमेदपुर हाट से ऑटो से लौट रहे स्थानीय मवेशी व्यापारियों के साथ गोला घाट के निकट हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने मवेशी व्यवसायियों से लगभग 10 लाख की राशि लूटे. इस दौरान घटना का विरोध कर रहे एक व्यापारी को अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई […]

(कटिहार) : कुमेदपुर हाट से ऑटो से लौट रहे स्थानीय मवेशी व्यापारियों के साथ गोला घाट के निकट हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने मवेशी व्यवसायियों से लगभग 10 लाख की राशि लूटे. इस दौरान घटना का विरोध कर रहे एक व्यापारी को अपराधियों ने गोली मार दी.

इससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल व्यापारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना शनिवार शाम 6.30 बजे की बतायी जा रही है. मनसाही हाट के आसपास भिरकाहा के रहने वाले व्यापारी कुमेदपुर में लगने वाले साप्ताहिक हाट से मवेशी बेचकर 11 व्यवसायी ऑटो से अपने घर लौट रहे थे.

इसी क्रम में कुरैठा हफला मार्ग पर गोला घाट से पहले एसबीसी ईट भट्टा के पास तीन बाइक पर सवार कुल आठ अपराधियों ने ऑटो को ओवर टेक कर रोका और हथियार का भय दिखाकर व्यापारियों से रुपये छिनने लगे. इसी दौरान एक व्यापारी अब्दुल समीद पिता शौराब अली ने इसका विरोध किया, जिसके बाद अपराधियों ने उनके जांघ पर गोली मार दी.

अपराधियों ने व्यापारी रूस्तम अली से 85 हजार, एैसुर अली से 10 हजार, मैरूल हक से 65 हजार, मुबारक अली से 10 हजार, सौहराब अली से 12 हजार आदि के अलावा घायल अब्दुल समीद से 1.20 लाख की राशि लूट लिये. सभी अपराधी शाम का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा होने लगे और पुलिस को इसकी खबर दी गयी. मनसाही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दलबल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल पर पुलिस को गोली के दो खोके मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित व्यापारियों के गृह पंचायत के मुखिया रमेश पासवान, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया पासवान, वार्ड सदस्य बिजय पोद्दार आदि ने मिलकर लूट के शिकार बने व्यापारियों को संतोवना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें