36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड पार्टी को भी बीम का लाभ

थर्ड पार्टी को भी बीम का लाभसड़क हादसे में मौत होने पर मिलेगा लाभ एक लाख से 50 लाख तक मिल सकती है बीमा राशिप्रतिनिधि, कटिहारसड़क दुर्घटना में इन दिनों जिले में बढ़ोतरी हो गयी है. प्रतिदिन कह न कही सड़क दुर्घटना की बात सामने आ रही है. उसमें कई लोगों की मौत हो जाती […]

थर्ड पार्टी को भी बीम का लाभसड़क हादसे में मौत होने पर मिलेगा लाभ एक लाख से 50 लाख तक मिल सकती है बीमा राशिप्रतिनिधि, कटिहारसड़क दुर्घटना में इन दिनों जिले में बढ़ोतरी हो गयी है. प्रतिदिन कह न कही सड़क दुर्घटना की बात सामने आ रही है. उसमें कई लोगों की मौत हो जाती है तो कई लोग घायल हो जाते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में मृतक के परिजन इंश्योरेंश का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं. प्रभात खबर ने इस मामले की पड़ताल की है. पड़ताल में यह जानने का प्रयास किया है कि इंश्सोरेंस का कितना लाभ लोग उठा पा रहे हैं कहां परेशानी हो रही है. जिले में दुर्घटना की बात की जाये तो वर्ष 2015 में 300 से 400 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है. लोग सड़क दुर्घटना के बाद हंगामा करने में रह जाते हैं. हमारे देश का संविधान ही कुछ ऐसा है कि हर हाल में वाहन के चालक को जमानत मिलेगी और अगर उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त होती है तो उसका इंश्योरेंश क्लेम उसे मिलता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जिसकी सड़क हादसे में मौत होती है उसके परिजन को क्या मिलता है. सिर्फ लां एंड ऑर्डर को हाथ में लेना सड़क जाम करना सहित अन्य प्रकार के आंदोलन से कुछ नहीं होता है. हां यह जरूर होता है कि आप पर यातायात बाधित करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसी प्राथमिकी दर्ज हो जाती है. आप न्यायालय का चक्कर काटने को विवश हो जाते है. अगर सही मायने में सोचे तो यह एक हादसा था जो हो गयी. इसमें यह नहीं कहा जा सकता है कि इन मामलों में स्थानीय प्रशासन की गलती से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन इन सभी से बेहतर है इस प्रकार के हंगामा खड़ा न कर थर्ड पार्टी इंश्योरेंश का फायदा लोग उठावे. आय के अनुसार इंश्योरेंश क्लेम ————————-जिनकी जितनी आय उनका उतना ही अधिक इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. अगर आप किसान है और आपके सरकारी आंकड़ा व उम्र के हिसाब के अनुसार आप इंश्योरेस क्लेम के भागीदार होंगे. वहीं अगर आप ए ग्रेट के सरकारी कर्मी है और आपकी सैलरी 50 हजार प्रति माह से अधिक है तो आपके रिटायरमेंट तक का भुगतान इंश्योरेंस कं पनी देनदार होगी. जिसमें इंश्योरेंश कंपनी के भी कुछ शर्ते होती है. लेकिन उक्त राशि का देनदार तो वह अवश्य होता है. उक्त राशि एक लाख से एक करोड़ तक की हो सकती है. हर एक मिनट पर एक व्यक्ति की मौत—————————-देश व सूबे में सड़क दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है. हर एक मिनट पर एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में होती है. अगर आंकड़े की बात की जाये तो भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में मौत होती है. वर्ष 2009 से अबतक 4.90 लाख लोगोें की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. सड़क हादसा में घायल की संख्या अंसख्य है. अब सवाल यह उठता है कि जब देश व सूबे में सड़क दुर्घटना में हर एक मिनट पर एक मौत होती है तो सरकार इनसे निबटने के लिए कोई ठोस पहल क्यों नहीं करती है. आवश्यक है इन मामलों में सभी वाहनो ंके इंश्योरेस कंपनी जिस क्लेम के लिए लोग वर्षो से जद्दोजहद में जुटे रहते हैं उनके क्लेम संबंधित मामले को थोड़ी आसान करे. जिससे मृतक के परिजनों को क्षति पूरी हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें