स्वच्छता नहीं होने से आक्रोश
कटिहार : शहर के नगरपालिका मैदान (राजेंद्र स्टेडियम) में साफ-सफाई नहीं होने से खिलाड़ियों में आक्रोश की स्थिति व्याप्त है. खिलाड़ियों ने बताया कि पिछले दिनों स्टेडियम के दक्षिणी छोर पर मृत गाय को फेंक दिया गया, जिसके कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्टेडियम में जगह-जगह गड्ढे उभरने व कचड़ा जमा रहने के कारण भी खिलाड़ियों को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है.