28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने मांगों को जायज ठहराया

कटिहार: जिला शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति कटिहार के बैनर तले शिक्षकों ने प्रोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी समाहरणालय के गेट पर आमरण अनशन पर डटे रहे. इस बीच सांसद निखिल कुमार चौधरी ने शिक्षकों के अनशन पर रहने की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मौके पर पहुंचकर सभी […]

कटिहार: जिला शिक्षक समन्वय संघर्ष समिति कटिहार के बैनर तले शिक्षकों ने प्रोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी समाहरणालय के गेट पर आमरण अनशन पर डटे रहे. इस बीच सांसद निखिल कुमार चौधरी ने शिक्षकों के अनशन पर रहने की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को मौके पर पहुंचकर सभी मांगों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. इस मौके पर सांसद ने अनशनकारी शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग जायज है और इसे विभाग को शीघ्र गंभीरता पूर्वक लेते हुए निदान करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने धरना स्थल से ही जिला शिक्षा पदाधिकारी आशीष रंजन से दूरभाष से बात कर शिक्षकों की मांगों के संबंध में बात की. जिसमें कहा गया कि 18 नवंबर को प्रोन्नति समिति की बैठक बुलायी गयी है. जिसमें सभी तरह के प्रोन्नति की समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला शिक्षक समन्वय समिति के प्रधान सचिव लाल बाबू सिंह को शिष्टमंडल के साथ वार्ता के लिए आमंत्रित किया. वहीं राजद नेता राजेश गुरनानी भी शिक्षकों के आमरण अनशन स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों का हाल-चाल जाना और उनके मांगों को जायज ठहराया. उन्होंने कहा है कि प्रोन्नति संबंधी मांगों पर यदि शिक्षा विभाग शीघ्र कोई फैसला नहीं लेता है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

गौरतलब हो कि प्रोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर पांच शिक्षक मंगलवार से ही आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इनमें मुख्य रूप से लाल बाबू सिंह, मो. अनवर करीम, गुरुदेव प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार सिन्हा एवं जयप्रकाश पासवान आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. उनलोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा. मौके पर समिति के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, उप प्रधान सचिव जितेंद्र गुप्ता, संयुक्त सचिव रामप्रवेश पासवान, गोलाम रसूल, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जय शंकर पाठक, कोषाध्यक्ष फकीर चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, संजय कुमार साह, कार्यालय सचिव कुलानंद मंडल, कैलाश कुमार, मनोज कुमार, मो. नसीम उद्दीन, रविकांत, अम्वेश कुमार, रामनांद मंडल, अनिल कुमार ठाकुर, जफर चंगेज, जगदीपन प्रसाद, निरंजन बिंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें