मनिहारी : प्रखंड मुख्यालय मनिहारी की ट्राइसेम भवन में पीएचइडी विभाग की ओर से ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ श्रीराम पासवान ने किया. इसमें पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में पीएचइडी विभाग की ओर से शौचालय निर्माण की जानकारी दी गयी. इसके साथ-साथ मिलने वाली अनुदान राशि के बारे में भी बताया गया.
इसमें घरेलू स्तर पर पानी का स्रोत का शुद्धीकरण, हाथ को साफ रखने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कहा गया कि शौचालय अपनाएं, जीवन को स्वच्छ बनाएं. मनिहारी प्रखंड के गांव-घर में 30 नवंबर तक ग्रामीण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जायेगा. स्वच्छता अभियान वाहन से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
गंगा एक्शन प्लान के अंतर्गत पूर्णत: शौचालय निर्माण के लिए छह पंचायत का चयन किया गया है. इसमें बघार, बाघमारी, उत्तरी कांटाकोश, दक्षिणी कांटाकोश, धुरियाही, दिलारपुर शामिल हैं. सभी छह पंचायतों में घर-घर शौचालय निर्माण के लिए पीएचइडी विभाग ग्रीड संकल्पित है.
मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, पीएचइडी प्रखंड समन्वयक शंभू कुमार संजीव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद, धुरियाही मुखिया दामोदर सिंह, केवाला मुखिया मनोज मंडल, उत्तरी कांटाकोश मुखिया कान्हू मुर्मू, नीमा मुखिया रमजानी, शिव गोपाल पांडेय सहित प्रखंड के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.