आजमनगर : आजमनगर प्रखंड के सोनपुर गांव में सोमवार की संध्या करीब 6.30 बजे आगलगी की घटना में दो परिवारों के चार घर जल गये. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति खाक होने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार सोनपुर निवासी आजाद अली के तीन व मंजूर आलम का एक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
वही कुछ और घरों में आंशिक क्षति पहुंची है. मामले की जानकारी अनुमंडल प्रशासन को दिये जाने के बाद मौके पर दमकल पहुंची. इसके पूर्व गांव के लोगों के द्वारा ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. दमकल के आने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ित परिवारों का कहना है कि आग से लाखों की क्षति हुई है. परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.