समेली : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में शुक्रवार को सड़क हादसे में सूतारा मेंही मिशन स्कूल के छात्र व शिक्षिका के मौत होने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने जो अगजनी व तोड़-फोड़ की, वाहन फूंक दिये गये. पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. इस घटना से क्षेत्र में पूरा दहशत का माहौल अभी भी व्याप्त है.
लगातार पोठिया पुलिस के द्वारा गश्ती की जा रही है. वहीं सोमवार को यानी घटना का चौथा दिन गुजर गया. अस्पताल में एक भी रोगी का इलाज नहीं हो पाया है. लोगों के अंदर भय व्याप्त है कि अस्पताल में पुलिस है. यहां तक कि अस्पताल में पूर्जा कटना दुर्लभ है. निबंधन कार्यालय सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक समान जल चुका है. वहीं लोगों की आस लगी है. आपस में चर्चा का विषय है कि सुचारु ढंग से अस्पताल कब चलेगा.